16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WHO ने दी चेतावनी-दुनिया फिर संकट में, कभी भी फैल सकती है महामारी

सावधान! दुनिया पर एक और खतरा मंडरा रहा है. जी हां, डबल्यूएचओ ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी के चार साल बाद एक बार फिर बड़े खतरे के संकेत है और एक बार फिर पूरी दुनिया पर महामारी फैल सकती है.

WHO : सावधान! दुनिया पर एक और खतरा मंडरा रहा है. जी हां, डबल्यूएचओ ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी के चार साल बाद एक बार फिर बड़े खतरे के संकेत है और एक बार फिर पूरी दुनिया पर महामारी फैल सकती है. याद हो कि साल 11 मार्च 2020 में कोरोना को महामारी घोषित किया गया था. अब एक बार फिर चार साल के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह चेतावनी दी है.

वायरस जानवरों से मनुष्यों में तेजी से फैलने में सक्षम

स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट की मानें तो यूनाइटेड किंगडम के वायरल बीमारियों के स्पेशलिस्ट्स ने महामारी फैलाने वाले एक वायरस के बारे में जानकारी होने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि यह वायरस जानवरों से मनुष्यों में तेजी से फैलने में सक्षम है. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह दुनिया में हाहाकार मचा सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

अगली महामारी बहुत करीब

साथ ही किंग्स कॉलेज लंदन के लेक्चरर डॉ.नथाली मैकडरमॉट ने भी आगाह करते हुए कहा है कि अगली महामारी बहुत करीब है. साथ ही उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यह दो साल में भी आ सकती है या यह 20 साल भी लगा सकती है या इससे लंबी भी हो सकती है, लेकिन हमको अलर्ट रहना होगा. हमें सतर्क रहने, तैयार रहने और इसको रोकने के लिए हर स्तर पर काम करने की आवश्यकता है. यह भारी तबाही मचाएगी.

इस महामारी के बारे में अगर विस्तार से जानकारी साझा करें तो वैज्ञानिकों का मानना है कि आम तौर पर जीवनकाल में कोरोना जैसी महामारी एक बार ही आती है. लेकिन, ये अब बदल रहा है और इसीलिए दूसरे महामारी के संकेत भी जताए जा रहे है. कोरोना से दुनिया भर में अनुमानित छह मिलियन से अधिक मौतें हुई थी. लेकिन यह महामारी चार दशक में ही सामने आ गई थी. 1981 में पहचाने गए एचआईवी/एड्स के कारण वैश्विक स्तर पर 36 मिलियन मौतें हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें