राजस्थान मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के संकेत, तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
अजय माकन ने बताया कि इन तीनों मंत्रियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और इस्तीफे की पेशकश की है. सोनिया गांधी को लिखे पत्र में इन मंत्रियों ने पद छोड़ने और संगठन के लिए काम करने की बात कही है.
राजस्थान की राजनीति में एकबार फिर हलचल मच गयी है. राजस्थान के इंचार्ज अजय माकन ने बताया कि तीन मंत्रियों गोविंद सिंह डोटासारा, रघु शर्मा और हरीश चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है.
Three ministers of Rajasthan Cabinet — Govind Singh Dotasra, Raghu Sharma & Harish Chaudhary — have written to Congress president Sonia Gandhi, expressing their desire to step down from their posts & work in the party organization: Congress in-charge for Rajasthan, Ajay Maken pic.twitter.com/rXx75yCTgH
— ANI (@ANI) November 19, 2021
गौरतलब है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल में बदलाव की खबरें लगातार आ रही हैं. बताया जा रहा था कि राजस्थान मंत्रिमंडल में दिवाली से पहले बदलाव किया जायेगा, लेकिन फिर उसे टाल दिया गया. अब मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की तैयारी है और इसी के मद्देनजर इन तीनों मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है.
राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लगातार खींचतान की खबरें आती रहती हैं. 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव प्रदेश में किये जा रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand