नई दिल्ली : कोरोना रोधी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला कल यानी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ-मालिक अदार पूनावाला कल दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मिल सकते हैं.’
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया है कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की मददके लिए 10 करोड़ रुपये अलग से रखे हुए हैं. इसका कारण यह है कि कुछ देशों ने अभी तक क्वारंटीन के बिना प्रवेश के लिए कोविशील्ड को एक स्वीकार्य टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है.
पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा है, ‘विदेश जाने वाले प्रिय छात्रों, चूंकि कुछ देशों ने अभी तक कोविशील्ड को क्वारंटीन के बिना यात्रा के लिए एक स्वीकार्य टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है. इसलिए आपको कुछ खर्च करना पड़ सकता है. मैंने इसके लिए 10 करोड़ रुपये अलग रखे हैं.’
पूनावाला ने ट्विटर पर एक लिंक भी साझा किया, जहां जरूरत पड़ने पर विदेश जाने वाले छात्र वित्तीय सहायता के लिए आवेदन दे सकते हैं. अदार ने इससे पहले जुलाई में प्रवेश के लिए एक स्वीकार्य टीके के रूप में कोविशील्ड को मान्यता देने के लिए 16 यूरोपीय देशों की सराहना की थी.
Also Read: कोविशील्ड लगवाने वाले यात्रियों को फ्रांस में आवागमन की मंजूरी पर बोले अदार पूनावाला, गुड न्यूज
Posted by : Vishwat Sen