23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sikh Riots:कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की बढ़ी मुश्किलें, हत्या का आरोप तय

सिख दंगा मामले में राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या के आरोप तय कर दिया. टाइटलर पर हत्या का मुकदमा चलेगा. हालांकि टाइटलर ने आरोपों से इनकार किया. मामले की सुनवाई 3 अक्टूबर से शुरू होगी. इस दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए जायेंगे.

Sikh Riots:कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ सिख दंगा मामले में राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने शुक्रवार को आरोप तय कर दिया. टाइटलर पर हत्या का मुकदमा चलेगा. हालांकि टाइटलर ने आरोपों से इनकार किया. मामले की सुनवाई 3 अक्टूबर से शुरू होगी. इस दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए जायेंगे. टाइटलर पर आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने भीड़ को उकसाने का काम किया. अगस्त में अदालत ने भीड़ को भड़काकर लोगों की हत्या के मामले में टाइटलर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने की बात कही थी. गवाहों के बयान में कहा गया कि टाइटलर ने भीड़ को सिखों की हत्या करने और उनकी संपत्ति लूटने के लिए भड़काने का काम किया. पीड़ितों के वकील एचएस फूलका का कहना है कि इस मामले में ट्रायल शुरू होने में 40 साल लगे हैं और अब उम्मीद है कि लोगों को न्याय मिलेगा. इस मामले से जाहिर होता है कि कैसे प्रभावशाली लोग सिस्टम को प्रभावित कर सकते है. लेकिन सज्जन कुमार मामले की तरह इस केस में त्वरित सुनवाई होगी और टाइटलर जेल की सलाखों के पीछे होंगे. 


कांग्रेस की भी बढ़ सकती है परेशानी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का बदला लेने के लिए सिखों के विरुद्ध भीड़ को उकसाने का काम किया. अदालत के आदेश में कहा गया कि हथियारें से लैस भीड़ फुलबंगस गुरुद्वारे के पास एक नवंबर 1984 को सिखों की हत्या करने और उनकी संपत्ति लूटने के इरादे से जमा हुई और इस हिंसा में तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी. अदालत के इस आदेश के बाद कांग्रेस के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. हाल में अमेरिका दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए गए बयान को लेकर उपजे विवाद के बीच अदालत का आदेश कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

ऐसे में शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए भाजपा से माफी की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार में भाजपा का भी हाथ था. लेकिन विशेष अदालत के फैसले के बाद सिख दंगे को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठना तय माना जा रहा है. भाजपा जगदीश टाइटलर के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक अभियान चला सकती है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें