Sikkim Assembly Election: SKM ने 31 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की, SDF की करारी हार

Sikkim Assembly Election: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) रविवार को लगातार दूसरी बार सिक्किम में सत्ता में लौटी और उसने 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीट पर जीत दर्ज की. जबकि एसडीएफ को केवल एक सीट हासिल हुई.

By ArbindKumar Mishra | June 2, 2024 3:36 PM
an image

Sikkim Assembly Election: मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है. जबकि 2019 तक राज्य में लगातार 25 साल तक शासन करने वाले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने महज एक सीट जीती है.

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 7000 से अधिक मतों से जीत हासिल की

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रहेनोक सीट पर 7,044 से अधिक मतों से जीत हासिल की. इस सीट पर मुख्यमंत्री तमांग को कुल 10094 वोट मिले. सीएम तमांग ने इस सीट पर एसडीएफ के उम्मीदवार सोमनाथ पौडयाल को केवल 3050 वोट मिले. वह सोरेंग चाकुंग निर्वाचन क्षेत्र में भी 10480 वोट के साथ जीत दर्ज की. मुख्यमंत्री ने इस सीट पर 7396 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने इस सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के डॉ एडी सुब्बा को हराया. सुब्बा को केवल 3084 वोट मिले.

पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को दोनों सीटों पर मिली हार

एसडीएफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग (पोकलोक-कामरांग और नामचेयबुंग) दोनों सीटों पर हार गए हैं. उन्होंने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. सिक्किम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.

बाईचुंग भूटिया की भी हुई करारी हार

भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया को भी विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने बारफुंग विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. भूटिया के एसकेएम से रिक्शल धोरजी भूटिया ने 4346 वोट से हराया. बाईचुंग भूटिया को केवल 4012 वोट मिले.

Also Read: Exit Poll: एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत, झारखंड में BJP को नुकसान, बिहार में ‘बहार’, देखें एग्जिट पोल के आंकड़े

Exit mobile version