Sikkim Assembly Elections 2024: बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जानें किसे कहां से चुनावी मैदान में उतारा

Sikkim Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. बीजेपी ने इससे पहले 14 उम्मीदवारों की पहली और 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी.

By ArbindKumar Mishra | March 30, 2024 3:49 PM
an image

Sikkim Assembly Elections 2024: बीजेपी की तीसरी सूची में ग्यालशिंग बरन्याक से भरत कुमार शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं नामथांग रेटेपानी से जनक कुमार गुरुंग को टिकट दिया है. टेमी नम्फिंग भुपेंद्र गिरी को मैदान में उतारा है. जबकि रंगांग यांगंग से गोपी दास पोखरेल को टिकट दिया है. खामडोंग सिंगताम से बीजेपी ने पवेतन सपकोटा को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने सिक्किम विधानसभा के लिए 14 उम्मीदवारों की घोषणा की, तीन मौजूदा विधायकों ने दिया इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले चुनाव के लिए रविवार को 14 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भाजपा ने यह भी घोषणा की कि दिनेश चंद्र नेपाल हिमालयी राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट से उसके उम्मीदवार होंगे. भाजपा द्वारा जारी विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की सूची में, राज्य इकाई के अध्यक्ष डीआर थापा को अपर वर्चुअल से टिकट दिया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता एनके सुब्बा मानेबंग डेंटम से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, तीन निवर्तमान भाजपा विधायकों राजकुमारी थापा, सोनम वेनचुंगपा और पिनस्टो नामग्याल लेप्चा ने बिना कोई कारण बताए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को होंगे. सिक्किम में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ ही होते हैं.

सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी

भाजपा ने हाल ही में राज्य के सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है. भाजपा और एसकेएम, दोनों पार्टियों ने 2019 का चुनाव अलग-अलग लड़ा था, जिसमें एसकेएम ने 17 सीटें जीती थीं और सरकार बनाई थी. दूसरी ओर, भाजपा को दो प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे और एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. हालांकि एसडीएफ से दलबदल के बाद भाजपा के विधायकों की संख्या अचानक 10 हो जाने के बाद दोनों पार्टियों (भाजपा और एसकेएम) ने चुनाव बाद गठबंधन किया. एसडीएफ के दो विधायक भी एसकेएम में शामिल हो गए, जिससे उसकी संख्या बढ़कर 19 हो गई. इसके बाद भाजपा ने दो विधानसभा उपचुनाव लड़ा और दोनों पर जीत हासिल कर अपनी सीटें 12 तक बढ़ा लीं. सिक्किम में अपना प्रभाव बढ़ाते भाजपा के उम्मीदवार डी टी लेप्चा ने राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट भी जीत ली.

Also Read: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 7वीं सूची जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Exit mobile version