9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम में फुटबॉल मैच के दौरान हंगामा, पुलिस कर रही पूछताछ

सिक्किम के रबोंगला में स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल मैच के दौरान शनिवार को तिब्बती सेना के पैरा स्पेशल फोर्स और आईआरबीएन जवानों के बीच विवाद हो गया. यह घटना फुटबॉल के खेल में मतभेदों के कारण हुई. इसके बाद तिब्बती विशेष सेना के समर्थकों ने आईआरबीएन जवानों पर पथराव किया.

सिक्किम के रबोंगला में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर हो खेले जा रहे फुटबॉल मैच के दौरान शनिवार को तिब्बती सेना के पैरा स्पेशल फोर्स और आईआरबीएन जवानों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद तिब्बती विशेष सेना के समर्थकों ने आईआरबीएन जवानों पर पथराव किया. इस हंगामे के कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भीड़ में नामची जीले के रबोंग तिब्बती बस्ती के निवासी शामिल थे. पुलिसकर्मियों और आईआरबीएन जवानों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उन पर भी पलटवार किया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

तिब्बती सेना के समर्थकों ने की बदसलूकी व मारपीट

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तिब्बती सेना के समर्थकों ने ड्यूटी पर तैनात आईआरबीएन जवानों के साथ बदसलूकी और मारपीट की. भीड़ अधिक होने के कारण आईआरबीएन कर्मी असहाय दिखाई दिए. वहीं, रबोंगला एसडीपीओ बिकास तिवारी ने कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. घायल होने की भी सूचना है. यह भीड़ द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला था. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.’

Also Read: Independence Day 2022: मोरहाबादी मैदान में जवानों ने किया स्वतंत्रता दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल

सेमीफाइनल तक पहुंचा टूर्नामेंट

इस बीच, चल रहा 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कप शनिवार को सेमीफाइनल में पहुंच गया. पहला मैच अकरमण एफसी और गेरोगियन एफसी के बीच खेला गया और दूसरा मैच सोरेंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल के मैदान में मानेभंजयांग एफसी और मिक्स्ड-अप लड़कों के बीच खेला गया. बता दें कि सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आईडीसीसी, सोरेंग के सहयोग से आयोजित 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कप का समापन 15 अगस्त, 2022 को होगा और यह मिक्स्ड-अप लड़कों और जॉर्जियाई एफसी के बीच खेला जाएगा.

मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, सांसद इंद्रा हंग सुब्बा, कैबिनेट मंत्री, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. सांस्कृतिक और खेल आयोजन के अलावा, कई अन्य कार्यक्रम भी इस समारोह का हिस्सा थे, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सोरेंग जिले की वेबसाइट और स्कूल को गोद लेने के लिए पुस्तिका दिशानिर्देश और मनोज राय के हर घर तिरंगा संगीत वीडियो का शुभारंभ शामिल था. मैचों के बीच सीएम ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उद्यमियों, गैर सरकारी संगठनों और छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के रूप में चेक भी वितरित किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें