हे राम! सिक्किम में भी बिहार बदनाम? बारिश में भींग रही थी बच्ची, कैब ड्राइवर ने लिफ्ट दिया… छि:
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में 11 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करके गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह मामला सामने आने के पूरे सिक्किम में खौफ का माहौल बना हुए है.
गंगटोक : क्या कोई भी ऐसा सोच सकता है कि 10-11 की बच्ची बारिश में भींग रही हो और कोई गाड़ी वाला उसका हमदर्द बनकर सामने आए और फिर उसे यूज एंड थ्रो की वस्तु समझकर उसके साथ अनैतिक कृत्य करके उसे मौत की घाट उतार दे. उफ! हे प्रभु… जिसे सोचने के बाद से ही हमारा-आपका हृदय मारे शर्म के चुल्लू भर पानी ढूंढ़ने लगता है, सिक्किम के नरपिशाचों से ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये कैब ड्राइवर बिहार का निवासी है.
कैब ड्राइवर प्रीतम गिरफ्तार
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम की राजधानी गंगटोक में 11 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करके गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह मामला सामने आने के पूरे सिक्किम में खौफ का माहौल बना हुआ है. वजह साफ है कि अपराधी ने एक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने कैब ड्राइवर बिहार निवासी प्रीतम शर्मा (29) को गिरफ्तार कर लिया है.
14 दिन की पुलिस रिमांड
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार निवासी प्रीतम सिंह सिक्किम की राजधानी गंगटोक में करीब 10 साल से टैक्सी चला रहा है. गंगटोक में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को इसे गिरफ्तारी किया है. आरोपी प्रीतम सिंह पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और स्थानीय अदालत की ओर से 1 मई तक 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
सुनसान जंगल में मिला था बच्ची का शव
स्थानीय पुलिस के अनुसार, पीड़िता का शव 14 अप्रैल को गंगटोक सर्किल में स्थित पंथांग के पास सुनसान जंगल में मिला था. पीड़िता की मां ने 10 अप्रैल से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिछले 10 सालों से गंगटोक में टैक्सी चलाने वाले प्रीतम को ट्रैक किया.
Also Read: Budget 2023: ‘लोकल’ पर ‘फोकस’ करे सरकार, बिहार-सिक्किम और केरल ने पेश कर दी है नजीर
परिजनों ने की फांसी की मांग
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बच्ची के साथ ऐसा-वैसा करने के साथ ही उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने स्कूल यूनिफॉर्म में मौजूद पीड़िता को अपनी टैक्सी में लिफ्ट दी थी. उस समय बारिश हो रही थी. इसके बाद वह बच्ची को सुनसान जंगल में ले गया. पीड़िता की मां और उसके परिजनों ने आरोपी को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है.