Sikkim Landslide: सिक्किम में मंगलवार की सुबह भयंकर लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) के तीस्ता चरण 5 बांध का पावर स्टेशन चपेट में आकर ध्वस्त हो गया. पूरा पावर स्टेशन मलबे में दब गया.
पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा पावर स्टेशन में गिरा
लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा पावर स्टेशन में गिर गया. जिससे पूरा पावर स्टेशन मलबे में समा गया. सिक्किम में दिल दहला देने वाले लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
खतरे को देखते हुए पहले ही पावर स्टेशन को करा दिया गया था खाली
510 मेगावाट पावर स्टेशन में पहले से ही लैंडस्लाइड का खतरा मंडरा रहा था. पहले ही इलाके में छोटे-बड़े लैंडस्लाइड होते रहे हैं, जिसको देखते हुए पावर स्टेशन को पहले ही खाली करा दिया गया था.