26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में 80 करोड़ रुपए की चांदी बरामद, पुलिस और एजेंसियां सतर्क

Maharashtra: पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध संपत्ति की तस्करी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जांच एजेंसियां राज्य में हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच, मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाशी चेक नाके पर एक ट्रक से 8,476 किलो चांदी जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है. इतनी बड़ी मात्रा में चांदी बरामद होने से पुलिस और संबंधित एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

सूत्रों के अनुसार, मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेक नाके पर वाहनों की तलाशी के दौरान इस संदिग्ध ट्रक को पकड़ा. यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब पुलिस चुनाव के दौरान अवैध संपत्ति और नकदी की आवाजाही पर विशेष निगरानी कर रही थी. पुलिस को शक होने पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में चांदी बरामद हुई, जिसे देखकर अधिकारी भी चौंक गए. जांच में सामने आया कि चांदी का कुल वजन 8,476 किलोग्राम है. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 27 साल की कैरोलिन लेविट बनीं व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव

घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और मामले की जानकारी तुरंत आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी. आयकर विभाग के अधिकारी अब इस चांदी के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि यह चांदी अवैध रूप से ले जाई जा रही थी. आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस चांदी के लिए कोई वैध दस्तावेज मौजूद हैं.

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध संपत्ति की तस्करी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा है, और स्थानीय लोगों ने चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है. पुलिस ने यह भी कहा कि अगर चांदी के स्वामित्व से जुड़े वैध दस्तावेज पेश नहीं किए गए, तो इसे जब्त कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: शादी की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें