सिंघु बॉर्डर मर्डर केस: लखबीर सिंह की हत्या के तीन आरोपियों को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
Sindhu Border Lynching Case सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या मामले में हरियाणा के सोनीपत की पुलिस ने दो आरोपी निंहगों भगवंत सिंह, गोविंद प्रीत सिंह और पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार तीसरे आरोपी नारायण सिंह को आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को 6 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
Sindhu Border Lynching Case सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन स्थल पर पीट-पीट कर दलित मजदूर लखबीर सिंह की हत्या मामले में हरियाणा के सोनीपत की पुलिस ने दो आरोपी निंहगों भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह और पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार तीसरे आरोपी नारायण सिंह को आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को छह दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
बता दें शनिवार को सोनीपत पुलिस के समक्ष दो आरोपी निंहगों भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह ने आत्मसमर्पण किया था. जबकि, एक अन्य आरोपी नारायण सिंह को पंजाब के अमृतसर की देहात पुलिस ने जिले के अमरकोट गांव से गिरफ्तार करने के बाद सोनीपत पुलिस को सौंप दिया था. आज इन तीनों आरोपियों को सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीन आरोपियों को सोनीपत पुलिस की 6 दिन हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
Haryana | Three accused in Singhu border incident brought to Sonipat Court
— ANI (@ANI) October 17, 2021
On 15th October, body of a man was found hanging with his hands, legs chopped at the spot where farmers' protest is underway pic.twitter.com/MGG5fw5KO4
उल्लेखनीय है कि इस बर्बर हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में शुक्रवार को सबसे पहले सरबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे हरियाणा के सोनीपत जिले की एक अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. इसके कुछ घंटे बाद अन्य आरोपी नारायण सिंह को कल अमृतसर देहात पुलिस ने अमृतसर जिले के अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया गया था. इस जघन्य हत्या के मामले में कल शनिवार की देर शाम दो अन्य दो आरोपी निंहगों भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह ने सोनीपत पुलिस के समक्ष कुंडली में आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले हैं.
पंजाब के रहने वाले श्रमिक लखबीर सिंह का शव शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत जिले के दिल्ली से लगे सिंघू बॉर्डर पर अवरोधकों से बंधा मिला था. उसका एक हाथ कटा हुआ था और उसके शरीर पर तेज धारदार हथियार से हमले के कई निशान मौजूद थे. पुलिस इन चारों आरोपियों से इन छह दिनों में मामले की पूछताछ करेगी और जांच को आगे बढ़ाएगी.
Also Read: दिल्ली-तिरुपति मार्ग पर फ्लाइट से सफर होगा आसान, स्पाइसजेट की उड़ान को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी