फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड मामले में फरीदाबाद पुलिस की एसआईटी शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल करेगी. चार्जशीट दाखिल करने से पहले एसआईटी की टीम ने बुधवार को डिप्टी एडवोकेट जनरल से विस्तार से चर्चा की. एसआईटी ने सीआईडी से भी बातचीत की. हरियाणा सरकार और एसआईटी की टीम फूलप्रुफ चार्जशीट दाखिल करना चाहती है ताकि आरोपियों को अविलंब कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके.
चार्जशीट में अहम सबूत और गवाहों का जिक्र
जानकारी के मुताबिक चार्जशीट में पुलिस ने काफी अहम सबूतों और गवाहों का जिक्र किया है. मामले में निकिता को लगी गोली, हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, आरोपियों के हाथ और कपड़ों में लगा गन पाउडर, हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी और गाड़ी में मिले अंगुलियों के निशान सहित 25 अहम सबूत जुटाए गए हैं. मामले में सात चश्मदीद सहित 70 अहम गवाहों की लिस्ट बनाई गई है. आरोपी का कबूलनामा भी अहम साबित होगा.
मामले में तीन लोगों को बनाया गया आरोपी
फरीदाबाद पुलिस ने मामले में तीन लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इसमें मुख्य आरोपी तौसिफ सहित रेहान और हथियार मुहैया करवाने वाले अजरूद्दीन के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और आपराधिक षड्यंत्र रचने जैसी संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले मुख्य आरोपी ने निकिता की रेकी भी की थी.
कॉलेज के बाहर निकिता को मारी गई थी गोली
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के वल्लभगढ़ में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वो परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रही थी. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. गोली मारने से पहले आरोपी ने मृतका को गाड़ी में खींचने की कोशिश की थी. सफल नहीं होने पर निकिता के सिर में गोली मार दी.
जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी तौसीफ, निकिता के साथ 12वीं क्लास तक पढ़ा था. वो निकिता पर धर्म परिवर्तन और शादी करने का दवाब डाल रहा था. 2018 में तौसिफ ने निकिता का अपहरण कर लिया था. मामले में वो गिरफ्तार भी हुआ था लेकिन बाद में दोनों परिवारों में समझौता हो गया था.
Posted By- Suraj Thakur