दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच करेगी SIT, आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की उठी मांग

Disha Salian's death : विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि इसे राजनीतिक पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए. फडणवीस ने कहा कि बिना किसी को निशाना बनाए निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी.

By Amitabh Kumar | December 22, 2022 4:10 PM

Disha Salian’s death : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर दिशा सालियान की मौत (Disha Salian) के मामले में जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा. पुलिस के अनुसार सालियान (28) ने मुंबई के मलाड इलाके में आठ जून, 2020 को एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

इधर भाजपा विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाते हुए मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की.

अपार्टमेंट में लटके मिले थे सुशांत सिंह राजपूत

यहां चर्चा कर दें कि सुशांत सिंह राजपूत (34) मुंबई के बांद्रा इलाके में 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने सालियान की मौत के मामले में जांच की मांग की थी. भाजपा नेता फडणवीस महाराष्ट्र के गृह मंत्री भी हैं. उन्होंने सदन में कहा है कि मामला पहले ही मुंबई पुलिस के पास है. जिनके पास सबूत हैं, वे दे सकते हैं. एक एसआईटी इसकी जांच करेगी.

इसे राजनीतिक पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए: अजित पवार

विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि इसे राजनीतिक पहलू से नहीं देखा जाना चाहिए. फडणवीस ने कहा कि बिना किसी को निशाना बनाए निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी. सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने सालियान की मौत के मामले में जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की थी। सदन इस मुद्दे पर पांच बार स्थगित हुआ. वे स्पष्ट रूप से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायकों और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को निशाना बना रहे थे.

Also Read: जब CM एकनाथ शिंदे के ड्राइवर बने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस! समृद्धि एक्सप्रेस वे का लिया जायजा

मामला सबसे पहले सदन में बालासाहेबंची शिवसेना (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट) के विधायक भरत गोगावले ने उठाया था और उनके साथ भाजपा विधायक नितेश राणे भी शामिल थे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version