चंडीगढ़ : हरियाणा में अवैध शराब की खरीद-बिक्री और इसके सेवन हुई मौत मामले की जांच एसआईटी कर रही है और वह यह पता लगायेगी कि अवैध शराब का स्रोत क्या है और किन कारणों से लोग इसका सेवन करते हैं. एसआईटी की टीम राज्य में अवैध शराब की बिक्री की जांच करेगी और इसके रोकथाम के उपायों पर सुझाव देगी. यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने दी. उन्होंने बताया कि एसआईटी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी.
उन्होंने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व श्रीकांत जाधव, एडिशनल डीजीपी, एनसीबी हरियाणा करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश में अवैध शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी और भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी भी हुई थी. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी की थी. अवैध शराब की खरीद-बिक्री प्रदेश में बड़ी समस्या है. अवैध शराब के कारण अकसर कई लोगों की मौत हो जाती है.
SIT will also look into all complaints received in this regard and take measures to check illegal sale of liquor in the state. It will submit its report in 15 days. The SIT will be headed by Shrikant Jadhav, Addl DGP, NCB Haryana: Anil Vij, Haryana Home Minister (file photo) https://t.co/tdNsAKeouL
— ANI (@ANI) November 8, 2020
Also Read: Diwali 2020 : चीनी लाइट्स की डिमांड नहीं, यूपी सरकार देगी वर्चुअल दीपावली का आनंद
हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में नशीली चीजों का सेवन एक बड़ी समस्या है और काफी प्रयास के बावजूद इसपर रोक संभव नहीं हो पाया है. अवैध शराब के निर्माण से जुड़े लोग जब इसके निर्माण में लापरवाही करते हैं तो यह शराब जहरीली हो जाती है और कई लोगों को अपना शिकार बना लेती है और कुछ ऐसा ही वाक्या हरियाणा में हुआ था.
Posted By : Rajneesh Anand