बराक ओबामा को सीतारमण और नकवी ने दिया करारा जवाब, भारतीय मुसलमानों को लेकर जतायी थी चिंता
भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, आज समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है. आज देश में सन 1984 जैसे दंगे नहीं हो रहे. आज समाज का सभी वर्ग सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को महसूस भी कर रहा है.
भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी पर बीजेपी के नेताओं ने करारा जवाब दिया है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर ओबामा के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ओबामा का बयान आश्चर्यजनक है क्योंकि जब वह शासन में थे तब छह मुस्लिम बहुल देशों को अमेरिकी ‘बमबारी’ का सामना करना पड़ा था. जबकि नकवी ने कहा, आज समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है. आज देश में सन 1984 जैसे दंगे नहीं हो रहे.
सीतारमण ने ओबामा को दिलाई अमेरिकी हमले की याद
सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 13 देशों ने अपने शीर्ष सम्मान से सम्मानित किया है जिनमें से छह मुस्लिम बहुल देश हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों की ओर से अल्पसंख्यकों के प्रति व्यवहार को लेकर आधारहीन आरोप लगाने के लिए संगठित अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि वे मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनावी मैदान में नहीं हरा सकते.सीतारमण ने कहा, मुझे आश्चर्य हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी सभी के सामने भारत के बारे में बात कर रहे थे, तब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय मुस्लिमों को लेकर बयान दे रहे थे. क्या उनके कार्यकाल में छह देशों, सीरिया, यमन, सऊदी, इराक और अन्य मुस्लिम देशों में बमबारी नहीं हुई?
मुख्तार अब्बास नकवी बोले- समाज के सभी वर्गों का हो रहा विकास
भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, आज समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है. आज देश में सन 1984 जैसे दंगे नहीं हो रहे. आज समाज का सभी वर्ग सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को महसूस भी कर रहा है और उसका भागीदार भी बन रहा है लेकिन अफसूस की बात है कुछ हमारे देश में भी ऐसे लोग हैं जो हमारे देश के बेहतरीन माहौल को खराब करने के लिए काम करते हैं लेकिन उस तमाम चीजों के बावजूद आज हमारे प्रधानमंत्री जी को दुनिया के तमाम देश सम्मानित कर रहे हैं और ये उनका सम्मान नहीं है बल्कि इस भारत की बढ़ती हुई शक्ति का सम्मान है.
ओबामा ने क्या दिया था बयान
गौरतलब है कि सीएनएन को दिए साक्षात्कार में ओबामा ने कथित तौर पर कहा था कि अगर भारत ‘जातीय अल्पसंख्यकों’ के अधिकारों की रक्षा नहीं करता तो इस बात की प्रबल आशंका है कि एक समय आएगा जब देश बिखरने लगेगा.