19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों पर एसआईयू और एनआईए की छापेमारी

एसआईयू ने मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान से संचालित संदिग्ध आतंकवादियों के घर पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई किश्तवाड़ जिले के छतरू तहसील के राहलथल में गांव में की गई.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने एक पाकिस्तान से संचालित होने वाले संदिग्ध आतंकवादियों के घर समेत करीब छह स्थानों पर छापेमारी की. इसमें एसआईयू की टीम ने किश्तवाड़ में पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकवादियों के घर पर छापेमारी की, जबकि एनआईए ने राज्य में करीब पांच स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी ली.

घर छोड़कर भाग गए हैं आतंकवादी

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एसआईयू ने मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान से संचालित संदिग्ध आतंकवादियों के घर पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई किश्तवाड़ जिले के छतरू तहसील के राहलथल में गांव में की गई. पुलिस के अनुसार, जिले में पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से संचालित संदिग्ध आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, ये पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी किश्तवाड़ जिले को छोड़कर भाग गए हैं और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.

बड़े हमले की योजना बना रहे थे आतंकवादी

उधर दूसरी ओर, एक अन्य घटनाक्रम में एनआईए ने मंगलवार को आतंकी साजिश रचने के मामले में दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर तलाशी ली. हालांकि, इस साल के मई महीने में भी एनआईए ने आतंकवादी साजिश रचने के मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों पर छापेमारी की थी. एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों ने बमख् इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और छोटे हथियारों के जरिए आतंकवादी हमले की स्कीम बनाई थी.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्थगित, जानें क्या है वजह?

26 जून को भी एनआईए ने की थी छापेमारी

इससे पहले जांच एजेंसी ने कहा था कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की ओर से स्थानीय युवकों और ओवरग्राउंड कार्यकताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए बड़े हमले की साजिश रची जा रही थी. जिन संदिग्ध आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की जा रही है, वे उस साजिश के हिस्सा रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि इसी सिलसिले में इससे पहले 26 जून को भी जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी करने के बाद तलाशी ली गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें