Loading election data...

छह आतंकवादी के बाद IGI Airport से छह विदेशी पकड़ाए, पांच बांग्लादेशी नागरिक, ये दस्तावेज थे इनके पास…

देश में त्योहारों को देखते हुए आतंकी बड़ा धमाका करने के फिराक में हैं, यही वजह है कि लगातार उनकी गतिविधि सामने आ रही है. ऐसा संभव है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

By Rajneesh Anand | September 17, 2021 5:08 PM

दिल्ली में अब छह ऐसे विदेशी पकड़ाए हैं जिनके पास से भारत का पासपोर्ट बरामद किया गया है. इनमें से पांच लोग बांग्लादेशी हैं. इन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एयरपोर्ट के डीसीपी ने दी है. उन्होंने बताया कि पासपोर्ट एक्ट के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

पहले तीन लोगों को हवाईअड्डे से फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद उनके तीन और सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. सभी 6 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. इनके पास से कुल 27 पासपोर्ट, कई देश आने जाने के टिकट और अन्य दस्तावेज इनके पास से बरामद किये गये हैं. डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

देश में त्योहारों को देखते हुए आतंकी बड़ा धमाका करने के फिराक में हैं, यही वजह है कि लगातार उनकी गतिविधि सामने आ रही है. ऐसा संभव है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

Also Read: हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए बना AUKUS गठबंधन, भारत को क्या मिलेगा फायदा
स्पेशल सेल ने छह आतंकियों को किया है गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले 15 सितंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो देश में त्योहारों के दौरान धमाका करने आये थे. इन छह लोगों में से दो को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गयी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये थे. इन आतंकवादियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. संभव है कि इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हों.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version