17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, छह उग्रवादी ढेर

अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एनएससीएन (NSCN)(आईएम) के छह उग्रवादी (Six militants killed) मारे गए. सैन्य सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में असम राइफल्स (Asam rifles) का एक जवान भी घायल हुआ है. घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है. खोंसा अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में स्थित हैं. यह असम के प्रमुख औद्योगिक शहर तिनसुकिया से 50 किलोमीटर दूर है. सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई है. मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है.

नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एनएससीएन (आईएम) के छह उग्रवादी मारे गए. सैन्य सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है. घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है. खोंसा अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में स्थित हैं. यह असम के प्रमुख औद्योगिक शहर तिनसुकिया से 50 किलोमीटर दूर है. सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई है. मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है.

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि सुबह करीब साढ़े चार बजे इलाके में एनएससीएन (आईएम) के उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में छह उग्रवादी मारे गए. बता दे कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (इसाक-मुइवा) या एनएससीएन (आईएम) एक उग्रवादी संगठन है, जो पिछले कई दशकों से नगा लोगों के लिए अलग राज्य की मांग को लेकर अपनी आवाज को उठा रहा है. यह छह दशकों से चल रहे नगा मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र से साथ बातचीत करता रहा है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें