तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने यहां मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आये हैं. इन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है.
विजयन ने मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रभावित लोगों में तीन इटली से आये थे और अन्य आठ लोग उनके संपर्क में आये थे. कोच्चि में यूरोपीय देश से अपने माता-पिता के साथ वापस लौटे तीन साल के एक बच्चे को सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.
विजयन ने कहा कि इस बच्चे के माता-पिता के नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है और नतीजों का इंतजार है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 1,116 लोगों को निगरानी पर रखा गया है और 149 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं.