Pakistani Boat In India: भारतीय कोस्ट गार्ड और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में कामयाबी हासिल की है. एक संयुक्त अभियान के दौरान बुधवार 14 सितंबर की सुबह नशीली दवाओं के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दल ने तकरीबन 40 किलो नशीली दवाएं बरामद की है जो लगभग 200 करोड़ की बतायी जा रही है.
भारतीय जल सीमा में 6 मील अंदर पकड़ा गया है नाव
भारतीय कोस्ट गार्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस पाकिस्तानी नाव को आज सुबह पकड़ा गया है. इस नव को भारतीय जल सीमा में 6 मील अंदर पकड़ा गया है. मीडिया से बातचीत के दौरान अधिकारियों ने कहा कि आईसीजी की दो तेज हमले वाली नौकाओं ने गुजरात में जखाउ तट से 33 समुद्री मील दूर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ लिया. और आगे की जांच और पूछताछ के लिए पाकिस्तानी चालक दल को नाव के साथ जखाउ लाया जा रहा है.
छह पाकिस्तानी नागरिकों को लिया हिरासत में
एटीएस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए नाव के साथ छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारी के अनुसार कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ ले जा रही मछली पकड़ने वाली नौका को समुद्र में रोक लिया.
Also Read: हिंदी दिवस: ‘हिन्दी ने विश्व में भारत को सम्मान दिलाया’, PM मोदी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को बधाई
सड़क मार्ग के जरिए ले जाना था पंजाब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेरोइन को गुजरात तट पर उतारे जाने के बाद सड़क मार्ग के जरिए पंजाब ले जाया जाना था. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने संयुक्त अभियान करते हुए पाकिस्तान से चली इस नौका को रोका और लगभग 200 करोड़ मूल्य वाली 40 किलो हेरोइन के साथ छह पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने यह भी बताया कि जब्त नौका के साथ एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारियों के आज जखाऊ तट पर पहुंचने की उम्मीद है.