12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skill Development:आईटीआई छात्रों को अब मुफ्त ट्रेनिंग क्षेत्रीय भाषा में भी मिलेगी

देश के आईटीआई छात्रों के कौशल विकास के मद्देनजर कई यूट्यूब चैनल को शुरू किया गया है. इन यूट्यूब चैनल में उच्च गुणवत्ता वाले ट्रेनिंग वीडियो मौजूद है और यह 9 क्षेत्रीय भाषा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, पंजाबी, मलयालम, तेलगु और कन्नड़ में है.

Skill Development:देश में वोकेशनल एजुकेशन का दायरा बढ़ाने और आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. कौशल विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नेशनल इंस्ट्रक्शनल मीडिया इंस्टीट्यूट(निमि) ने कई यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है. निमि,केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग के तहत काम करता है. देश के आईटीआई छात्रों के कौशल विकास के मद्देनजर कई यूट्यूब चैनल को शुरू किया गया है. इन यूट्यूब चैनल में उच्च गुणवत्ता वाले ट्रेनिंग वीडियो मौजूद है और यह 9 क्षेत्रीय भाषा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, पंजाबी, मलयालम, तेलगु और कन्नड़ में है.

इस वीडियो से लाखों आईटीआई छात्रों को कौशल विकास में मदद मिलेगी. यह चैनल मुफ्त में उपलब्ध होगा और क्षेत्रीय भाषा में उपलब्धता से छात्रों को समझने में किसी प्रकार की परेशानी का भी सामना नहीं करना होगा. सभी चैनल में कौशल विकास के लिए पढ़ने की सामग्री के अलावा प्रेजेंटेशन भी होगा. इस मौजूदा वोकेशनल ट्रेनिंग को ध्यान में रखते हुए उद्योग के विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है. 


क्या है इसकी खासियत

मुफ्त में क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्धता से इसका दायरा व्यापक होगा. मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी से जुड़ी उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उपलब्ध होगी. समय-समय पर उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किया जायेगा. नयी शिक्षा नीति और नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन को ध्यान में इन चैनल को तैयार किया गया है. सरकार का मानना है कि वोकेशनल शिक्षा में डिजिटल माध्यम के जरिये बदलाव लाया जा सकता है. साथ ही उद्योग की जरूरतों के लिहाज से युवाओं को शिक्षित करना है ताकि उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके. सरकार का मानना है कि देश में युवा आबादी काफी अधिक है, लेकिन स्किल्ड युवाओं की कमी है. इस चैनल के जरिये युवाओं के कौशल विकास को नयी गति देना है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें