26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 अक्टूबर को छह घंटे के लिए थम जायेंगी ट्रेनें! संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ये एलान

संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जायेगा.

नयी दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की है कि वह सोमवार (18 अक्टूबर) को लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग पर रेल रोकेंगे. केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता, प्रदर्शन और तेज होगा.’

संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जायेगा. बयान में कहा गया है, ‘गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कल राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है, ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.’

किसान संयुक्त मोर्चा ने कहा, ‘एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है. एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाये.’ गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी.

Also Read: संयुक्त किसान मोर्चा 26 को मनायेगा काला दिवस, देश के 12 विपक्षी दलों ने दिया समर्थन

आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा टेनी ने अपनी कार से लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को रौंद दिया था. इसमें 4 किसानों की मौत हो गयी थी. किसानों को रौंदे जाने के बाद वहां मौजूद किसानों ने पीट-पीटकर चार लोगों को मार डाला था. अजय मिश्रा टेनी ने इन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यकर्ता बताया था.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने घटना के बाद अपने बेटे को निर्दोष बताया था. आशीष मिश्रा ने भी दावा किया था कि घटना के वक्त वह अपने गांव में दंगल में मौजूद थे. लेकिन, पुलिस की पूछताछ में इसे साबित नहीं कर पाये. लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा टेनी को गिरफ्तार कर लिया. आशीष मिश्रा इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें