19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाया ‘भारत बंद’, लोगों से की ये अपील

Farm Laws 2020|Bharat Bandh|संयुक्त किसान मोर्चा ने राजनीतिक दलों से भी ‘लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों की रक्षा के लिए किसानों के साथ खड़े होने’ का आह्वान किया.

नयी दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. गुरुवार को मोर्चा ने देश के लोगों से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आहूत इस ‘भारत बंद’ में शामिल होने की अपील की. किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहा एसकेएम 40 से अधिक कृषि संगठनों का प्रमुख संगठन है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने राजनीतिक दलों से भी ‘लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों की रक्षा के लिए किसानों के साथ खड़े होने’ का आह्वान किया. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस ऐतिहासिक संघर्ष के 10 महीने पूरे होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार (27 सितंबर) को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है.

मोर्चा ने एक बयान में कहा, ‘एसकेएम हर भारतीय से इस देशव्यापी आंदोलन में शामिल होने और ‘भारत बंद’ को व्यापक रूप से सफल बनाने की अपील करता है. विशेष रूप से, हम कामगारों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, कारोबारियों, विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं तथा सभी सामाजिक आंदोलनों के संगठनों से उस दिन किसानों के साथ एकजुटता दिखाने की अपील करते हैं.’

Also Read: भानु प्रताप का राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप: बिना ठगे नहीं करते कोई काम, किसान आंदोलन में परोसी जा रही शराब

मोर्चा ने सभी राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों से भी ‘भारत बंद’ को समर्थन देने तथा ‘लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों की रक्षा के लिए’ किसानों के साथ खड़े होने का आग्रह किया. हालांकि, उसने कहा कि उनकी नीति रही है कि ‘राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एसकेएम मंच साझा नहीं करेंगे.’

किसान मोर्चा का यह भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. अस्पताल, मेडिकल स्टोर, राहत एवं बचाव कार्य सहित सभी आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट दी जायेगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, ‘बंद स्वैच्छिक और शांतिपूर्ण तरीके से लागू किया जायेगा.’

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें