कर्नाटक पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान लगाये गये पाकिस्तान के समर्थन में नारे, एसपी बोले- मामले की उचित जांच करेंगे
Slogans in support of Pakistan held during counting of Karnataka Panchayat elections, SP said - will investigate the matter properly : बेंगलुरु : कर्नाटक पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ उपद्रवियों ने आज उजीरे में ग्राम प्रचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये हैं.
बेंगलुरु : कर्नाटक पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ उपद्रवियों ने आज उजीरे में ग्राम प्रचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये हैं.
A video went viral on social media showing some miscreants shouting pro-Pakistan slogans during counting of votes for gram panchayat polls in Ujire today. We will conduct a proper investigation in the matter: BM Laxmi Prasad, SP, Dakshina Kannada, Karnataka
— ANI (@ANI) December 30, 2020
इस संबंध में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड के एसपी बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि ”सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ उपद्रवियों ने आज उजीरे में ग्राम पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए दिखे. हम मामले की उचित जांच करेंगे.”
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों से अधिकतर सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के जीतने के संकेत मिले हैं. मालूम हो कि यह चुनाव पार्टी के चिह्न पर नहीं हुआ था.
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अब तक 4,228 सीटें जीत चुकी है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 2265 सीटें, जद (एस) को 1167 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों के खातों में 678 सीटें आयी हैं.
कर्नाटक राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तालुका मुख्यालयों पर सभी 226 केंद्रों पर कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के बीच मतगणना जारी है. राज्य के सभी 226 तालुका की 5728 ग्राम पंचायतों की 82,616 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.