SM Krishna Death: पूर्व सीएम और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर कर्नाटक में 3 दिन का शोक
SM Krishna Death: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का आज सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया. उनके निधन पर कर्नाटक सरकार ने 3 दिन के शोक की घोषणा की है.
SM Krishna Death: कर्नाटक सरकार ने आदेश जारी किया और बताया कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर 3 दिन का शोक मनाई जाएगी. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सरकार ने फैसला किया है कि इन तीन दिनों में कोई समारोह या जश्न नहीं मनाया जाएगा.
मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एसएम कृष्णा के निधन पर दुख जताया और ट्वीट किया, “कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री एस एम कृष्णा के निधन से बेहद दुखी हूं. विकास के सच्चे प्रणेता, उन्होंने राज्य और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि हमने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सहकर्मियों के रूप में काम किया था. उनकी दूरदर्शिता, समर्पण और असाधारण सार्वजनिक सेवा ने कर्नाटक की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि विकास के साथ कल्याण को संतुलित करने के उनके दृष्टिकोण ने बेंगलुरु के परिवर्तनकारी प्रतिमान पर वैश्विक मुहर लगाई. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”
पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.
मंत्री प्रियांक खरगे ने एसएम कृष्णा के निधन पर जताया दुख
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, “यह एक अपूरणीय क्षति है. वह सिर्फ कर्नाटक के सीएम ही नहीं थे, बल्कि हमारे कर्नाटक के सीईओ भी थे. उनकी सोच प्रगतिशील थी. उन्होंने कर्नाटक और भारत के लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा है.”