Smart City Mission: शहरों में तकनीक के कारण अपराध की घटनाओं में आयी है कमी

स्मार्ट सिटी में अपराध के घटनाओं की रियल टाइम ट्रैकिंग, सीसीटीवी कैमरा लगाने और इसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के साथ जोड़ने से अपराध की घटनाओं में कमी आयी है साथ ही शहरों में महिलाओं के लिए बेहतर माहौल हुआ है.

By Vinay Tiwari | December 27, 2024 7:07 PM

Smart City Mission: स्मार्ट सिटी योजना के कारण सार्वजनिक शिक्षा की सुविधा बेहतर हुई है. देश के 71 स्मार्ट सिटी में 2398 सरकारी स्कूलों में 9433 स्मार्ट क्लासरूम का विकास किया गया है. इसके कारण देश के 19 स्मार्ट सिटी में वर्ष 2015-16 से वर्ष 2023-24 के दौरान नामांकन दर में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है. इससे श्रीनगर से चेन्नई, औरंगाबाद से ऐजवाल में सार्वजनिक पढ़ने की जगह की संस्कृति विकसित हुई है. स्मार्ट सिटी योजना तकनीक का प्रयोग कर सार्वजनिक शिक्षा की खामियों को दूर करने का काम किया है. यह बात आईआईएम बंगलुरु के समीक्षा रिपोर्ट में सामने आयी है. 

रिपोर्ट के अनुसार 41 शहरों में 7809 लोगों के बैठने की क्षमता वाली डिजिटल लाइब्रेरी का विकास हुआ है. इसके कारण छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करने के लिए शैक्षणिक संसाधन मिला है. स्मार्ट क्लासरूम के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के कारण वे दक्ष बने और अब स्मार्ट क्लासरूम उनका पसंदीदा क्लासरूम बन गया है. शिक्षकों का मानना है कि इससे छात्रों में सीखने की क्षमता बढ़ी है और क्लास में छात्रों की उपस्थिति काफी अधिक हो गयी है. स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल लाइब्रेरी के कारण आर्थिक तौर पर समाज के कमजोर छात्रों की स्मार्ट शिक्षा तक पहुंच बढ़ी है.



अपराध में आयी है कमी 

रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट सिटी में सर्विलांस की सुविधा बेहतर करने से अपराध में भी कमी दर्ज की गयी है. अध्ययन के अनुसार नागपुर में सर्विलांस सिस्टम को बेहतर करने के कारण अपराध में 14 फीसदी की कमी आयी है. चेन्नई में महिलाओं के सुरक्षा के लिए एज एनालिटिक्स तकनीक काफी कारगर साबित हो रही है. स्मार्ट लाइटिंग और पैनिक बटन के कारण स्मार्ट सिटी में महिला के लिए सुरक्षा का बेहतर वातावरण तैयार हुआ है. 

रिपोर्ट में कहा गया है स्मार्ट सिटी में अपराध के घटनाओं की रियल टाइम ट्रैकिंग, सीसीटीवी कैमरा लगाने और इसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के साथ जोड़ने से अपराध की घटनाओं में कमी आयी है. देश के 93 स्मार्ट सिटी में लगभग 60 हजार सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी कॉल बॉक्स की स्थापना और अपराध की रियल टाइम निगरानी के कारण शहरों में महिलाओं के लिए माहौल बेहतर हुआ है. 

गौरतलब है कि यह योजना 25 जून 2015 को शुरू की गयी थी. इसका मकसद शहरों में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कर लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित शहर मुहैया कराना रहा है. नवंबर 2024 तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत 91 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके है.

Next Article

Exit mobile version