Loading election data...

Smart India Hackathon 2020: दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जाने इस प्रतियोगिता की हर डिटेल

Smart India Hackathon 2020: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1अगस्त को दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकथॉन के भव्य समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इसकी घोषणा करते हुए, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रैंड फिनाले 1 से 3 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2020 6:09 PM

Smart India Hackathon 2020: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) 1 अगस्त को दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकथॉन (Smart India Hackathon 2020) के भव्य समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इसकी घोषणा करते हुए, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रैंड फिनाले 1 से 3 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 10,000 से अधिक छात्र सरकारी विभागों और उद्योगों की 243 समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. एचआरडी मंत्रालय द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (SIH) को “दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन हैकाथॉन” कहा जाता है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और AICTE द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित

उपलब्ध विवरण के अनुसार, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (SIH) का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और i4c द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। हैकथॉन के हिस्से के रूप में, प्रतिभागियों के विचारों की स्क्रीनिंग का पहला दौर कॉलेज स्तर पर जनवरी 2020 में आयोजित किया गया था.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ’ने हैकथॉन की उपलब्धियों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में अमित खरे, सचिव, उच्च शिक्षा, अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष AICTE, राकेश रंजन, अतिरिक्त सचिव, MHRD, और अभय जेरे, मुख्य नवाचार अधिकारी, उपस्थित थे.

जीतने वाली टीम को मिलेंगे एक लाख रुपये

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 के 2020 सत्र के लिए, 37 केंद्र सरकार के विभागों, 17 राज्य सरकारों और 20 उद्योगों से 243 समस्या बयानों के समाधान प्रदान करने के लिए कुल 10,000 छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की. इन 10,000 छात्रों में से सर्वश्रेष्ठ अब 1 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रत्येक समस्या बयान के विजेता को पुरस्कार राशि के रूप में 1,00, 000 रुपये दिए जाएंगे. छात्र नवाचार विषय के लिए, एचआरडी मंत्रालय ने पहले तीन पदों के लिए क्रमशः 1,00,000 रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये के तीन पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की है.

Next Article

Exit mobile version