11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Air Quality: दिल्ली में धुंध का आतंक, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, AQI 273 तक पहुंचा

Delhi Air Quality: दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की एक परत छाई रही, और शहर की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रही.

Delhi Air Quality: दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की एक परत छाई रही, और शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के अनुसार, सुबह 9 बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 दर्ज किया गया.

कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता और भी खराब रही. आंकड़ों के अनुसार, मुंडका और बवाना में AQI 366, वजीरपुर में 355, जहांगीरपुरी में 347 और आनंद विहार में 333 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. AQI के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: जेल से नया गैंग बनाने में जुटे मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे, यूपी पुलिस की कड़ी नजर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान (minimum temperature in delhi) सामान्य से 1.8 डिग्री अधिकतम 20.2 (maximum temperature in delhi) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर (Humidity level) 51 प्रतिशत रहा. IMD ने अनुमान जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Bomb Threat: विस्तारा के फ्लाइट को फिर से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली में ‘बहुत खराब’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता वाले 13 हॉट स्पॉट के लिए विशेष समन्वय समितियों का गठन किया गया है. ये समितियां प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान करने के साथ-साथ इसे कम करने के लिए आवश्यक उपाय भी करेंगी. राय ने बढ़ते प्रदूषण की स्थिति पर दिल्ली सचिवालय में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली ‘खराब’ वायु गुणवत्ता में सांस ले रही है, जबकि इन 13 हॉट स्पॉट में स्थिति ‘बहुत खराब’ बनी हुई है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 से ऊपर चला गया है. इन 13 हॉट स्पॉट में मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आर के  नरेला, बवाना,जहांगीरपुरी, आनंद विहार, पुरम, ओखला, पंजाबी बाग, मायापुरी और द्वारका सेक्टर-8 शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: बहराइच हिंसा बीजेपी नेता नकवी बोले- देशहित में बवालियों और दंगाइयों की कुटाई…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें