Smoking On Flight Video: फ्लाइट में सिगरेट पीते बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल, स्पाइसजेट ने कही ये बात
Smoking on flight video: बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है. अब स्पाइसजेट पर इसपर सफाई दी है.
Smoking on flight video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया का फ्लाइट में धूम्रपान करते हुए एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें प्लेन में सिगरेट पीते देखा जा सकता है. घटना को लेकर स्पाइजेट ने कहा, बॉबी कटारिया की गलती को देखते हुए एयरलाइन ने उन्हें फरवरी में 15 दिनों के लिए अपनी नो-फ्लाइंग सूची में डाल दिया था. जानकारी के अनुसार वीडियो 23 जनवरी 2022 का है.
बॉबी कटारिया का सिगरेट पीते वीडियो वायरल
हालांकि बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) का ये वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद लोग इस पर आपत्ति जताने लगे. उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग भी की थी. जिसके बाद सिंधिया ने उचित कार्रवाई की बात कही थी.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कही ये बात
जिसके बाद स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ”यह मामला नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रावधानों के अनुसार गठित आंतरिक समिति को भेजा गया था. उक्त यात्री को फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए एयरलाइन की ओर से नो-फ्लाइंग सूची में रखा गया था.” हालांकि, बयान में उन तारीखों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया, जिनके बीच कटारिया को कंपनी के साथ उड़ान भरने से रोक दिया गया था.
Also Read: Langya virus: क्या है लैंग्या वायरस, कितनी खतरनाक है ये बीमारी, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय
दुबई-दिल्ली की उड़ान में बॉबी ने पीया था सिगरेट
एयरलाइन ने अपनी जांच में पाया कि हरियाणा निवासी बॉबी कटारिया ने 23 जनवरी को दुबई-दिल्ली की उड़ान में यात्रियों के सवार होने पर वीडियो शूट किया था. यह मामला 24 जनवरी, 2022 को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एयरलाइन के संज्ञान में आया. सोशल मीडिया पर क्लिप के फिर से सामने आने के बाद, नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने कहा कि वीडियो पुराना है, और उस समय बॉबी के खिलाफ ‘उचित कार्रवाई’ की गई थी.