नोटा से कम वोट मिले, फिर भी आप की लहर की बात कर रहें अरविंद केजरीवाल, स्मृति ईरानी का पलटवार
स्मृति ईरानी ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि जिस आम आदमी पार्टी को यूपी में नोटा से कम वोट मिला, जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानसेवक पर कटाक्ष कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने लोकतंत्र की सबसे मजबूत इकाई नगर निगम को 13,000 करोड़ रुपये से वंचित करके दिल्ली के लोगों की मुसीबत को बढ़ाने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल पर यह पलटवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज तब किया जब अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया कि आप की लहर को देखकर केंद्र सरकार डर गयी है इसलिए एमसीडी चुनाव को टाल दिया गया है.
यूपी में आप को नोटा से कम वोट मिले
स्मृति ईरानी ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि जिस आम आदमी पार्टी को यूपी में नोटा से कम वोट मिला, जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई और गोवा में सिर्फ 6% वोट मिला, उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानसेवक पर कटाक्ष कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाये
स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की सबसे निष्पक्ष संस्था चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाये हैं. क्या अरविंद केजरीवाल ये जवाब देंगे कि क्यों उन्होंने दिल्ली में सफाई कर्मी और सफाई व्यवस्था के फंड को निगम की परिधि में रोक के रखा है.
केजरीवाल ने नगर निगम का 7 वर्षों में 13,000 करोड़ रोका
स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरा उनसे निवेदन है कि वे गरीब की झुग्गी झोपड़ी तक विकास के काम होने दें, रिफॉर्म का काम होने दें. स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जिन पार्क में बच्चे खेलने के इच्छुक हैं, उन पार्कों की मेंटिनेंस का पैसा उन्होंने रोक दिया है. दिल्ली के नागरिक ये भी देख चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम का 7 वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये रोक के रखा, ताकि निगम अपने कार्यों में विफल हो.
केजरीवाल ने की चुनाव कराने की अपील
गौरतलब है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव होने दें. उन्होंने कहा कि चुनाव टालने से लोकतांत्रिक प्रणाली कमजोर होती है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगमों के विलय के बारे में केंद्र से एक सूचना मिलने के बाद यहां दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा बुधवार को टाल दी थी.
Also Read: भगवंत मान जीत का जश्न मनाने दिल्ली पहुंचे, अरविंद केजरीवाल के पैर छुए, 16 को शपथ लेंगे
निगम का एकीकरण पहले क्यों नहीं हुआ
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र पिछले सात-आठ साल से सत्ता में है, उन्होंने पहले इनका एकीकरण क्यों नहीं किया? भारतीय जनता पार्टी को पता है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर है और वे चुनाव हार जाएंगे, इसलिए चुनाव को टालने और निगम के एकीकरण की बात हो रही है.