“लड़की हूं,लड़ सकती हूं” को लेकर स्मृति ईरानी ने कसा तंज, रमेश कुमार ने यूपी में बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें
UP Assembly Elections 2022 : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" जैसे नारे लगाने वाली कांग्रेस को रमेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.
UP Assembly Elections 2022 : कर्नाटक विधानसभा में विवादित बयान देकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक केआर रमेश कुमार ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. मामले की गूंज अब यूपी चुनाव में भी सुनाई देने लगी है. कांग्रेस नेता रमेश कुमार द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बयान को यूपी चुनाव से जोड़ते हुए कहा है कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली कांग्रेस को पहले ऐसे नेता को निलंबित करना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” जैसे नारे लगाने वाली कांग्रेस को ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. कर्नाटक कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार के ‘बलात्कार’ वाले बयान पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस के एक नेता ने महिलाओं के बारे में शर्मनाक बयान देने का काम किया है.
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने ‘बिना सोचे समझे’ की गई अपनी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांग ली है.
Also Read: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केआर रमेश कुमार ने महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी, बाद में मांगी माफी
क्या है मामला
कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए बोलने का मौका चाहते थे. विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने खुद को मुश्किल में पाया क्योंकि वह जल्द से जल्द चर्चा को समाप्त करना चाहते थे जबकि विधायक समय बढ़ाने पर जोर दे रहे थे. कागेरी ने हंसते हुए कहा था कि मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मुझे आनंद लेना है और मुझे ‘हां, हां’ कहना है. इस समय मुझे ऐसा ही लगता है कि मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से चलने देना चाहिए और सभी से अपनी बात जारी रखने के लिए कहना चाहिए.
Congress should first suspend their leader before talking about women empowerment and raising slogans like "Ladki hoon, lad sakti hoon" in Uttar Pradesh: Smriti Irani, Minister of Women and Child Development pic.twitter.com/F8gAywfraN
— ANI (@ANI) December 17, 2021
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी एक ही शिकायत है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है। इस पर रमेश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘एक कहावत है – जब बलात्कार अपरिहार्य हो तो प्रतिरोध नहीं करो और आनंद लो. ठीक इसी स्थिति में आप हैं. पूर्व मंत्री अपने इस बयान के लिए अपनी ही पार्टी के विधायकों सहित विभिन्न वर्गों के निशाने पर आ गए.
Posted By : Amitabh Kumar