दिल्ली को शराब नगरी बनाने में तूली है केजरीवाल सरकार, धार्मिक स्थलों पर खोल रही है ठेके : स्मृति ईरानी

अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शराब की दुकानें खोल रहे हैं और पंजाब में नशा मुक्ती का वादा कर रहे हैं. पंजाब चुनाव के मद्देनजर चुनावी राजनीति तेज है तो नेताओं को एक दूसरे पर चुबानी हमला भी तेज हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 5:27 PM

अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शराब की दुकानें खोल रहे हैं और पंजाब में नशा मुक्ती का वादा कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अरविंद केजरीवाल की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उक्त बातें कही. पंजाब चुनाव के मद्देनजर चुनावी राजनीति तेज है तो नेताओं को एक दूसरे पर चुबानी हमला भी तेज हो रहा है.

पंजाब को नशा मुक्त कैसे करेगी केजरीवाल सरकार ? 

आम आदमी पार्टी पंजाब के चुनावी रण में है. भगवंत मान आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कई चुनावी वादे किये हैं. बिजली, पानी, स्कूल के साथ – साथ नशामुक्ति को लेकर भी अपनी बात रखी है. ऐसे में भाजपा उनके इन दावों को गलत बता रही है.

मंदिरों के बाहर शराब की दुकानें

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी मंदिर बना रही है और केजरीवाल की सरकार शराब की दुकान खोल रही है. मंदिरों के बाहर शराब की दुकानें खोली जा रही है. तिलक नगर में आप गुरुद्वारा के नजदीक दो शराब की दुकानें देख सकते हैं. धर्म की मर्यादा होती है, अरविंद केजरीवाल की सरकार उसका उल्लंघन कर रही है. इसके बाद वह पंजाब में नशा मुक्त पंजाब का वादा करते हैं.

युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है केजरीवाल सरकार 

स्मृति ईऱानी ने आगे कहा.केजरीवाल सरकार पर शराब के ठेके खोलकर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने और महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की नयी शराब नीति के खिलाफ वर्चुअल रैली का आयोजन किया, जिसमें स्मृति ईरानी समेत तमाम नेताओं ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा.

धार्मिक स्थल और स्कूलों के पास बंद हो ठेका

केजरीवाल सरकार पूरी दिल्ली को शराब नगरी बनाने का प्रयास कर रही है. यह सरकार अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. स्कूल और धार्मिक स्थलों के पास शराब के ठेकों को बंद नहीं किया गया तो हम पूरी दि अगर केजरीवाल सरकार ने बंद नहीं किया, तो बीजेपी कर देगी

Next Article

Exit mobile version