15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍मृति ईरानी का आरोप- सत्‍येंद्र जैन ने बनाई फर्जी कंपनियां, क्‍यों केजरीवाल ने दी क्‍लीन चिट?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (Smriti Irani PC) करते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पर लगे आरोप कहीं से भी गलत नहीं हैं. सत्येंद्र जैन ने पैसे लिए थे. उन्होंने खुद 16.39 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की बात स्वीकार की थी.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया. दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दे दी. ईरानी ने कहा के केजरीवाल ने घोषणा की थी कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं.

सवाल पूछने के लिए विवश हूं- स्मृति ईरानी

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम केजरीवाल की निंदा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया है. इसलिए आज मैं कुछ प्रश्न पूछने के लिए विवश हूं. उन्होंने सीएम केजरीवाल से पूछा है कि, क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सत्येंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं.

काले धन से खरीदी जमीन

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम केजरीवाल से पूछा है कि, क्या ये सत्य है कि इस काले धन के माध्यम से सतेन्द्र जैन ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक अपने लाभ में लिया. ईरानी ने ये भी पूछा है कि क्या सतेंद्र जैन प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट में मुख्य आरोपी नहीं हैं? केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ये कहा कि, क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?


सत्येंद्र जैन ने खुद स्वीकारी है बात- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने पूछा है कि 16.39 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग की जो आय है, उस पर टैक्स लगाया जाए, ये प्रस्ताव स्वयं सत्येंद्र जैन की कंपनियों का था. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने खुद स्वीकार किया कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला कारोबार के माध्यम से अर्जित की गई है. स्मृति ईरानी से कटाक्ष करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि, क्या ऐसे व्यक्ति को आपकी सरकार में मंत्री बना रहना चाहिए.


Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जलते हैं नवीन पटनायक? ओड़िशा के मुख्यमंत्री पर धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें