21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smriti Irani: ‘भगवान राम को धोखा देने अयोध्या जाएंगे राहुल गांधी’, राम मंदिर जाने की चर्चा पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज

Smriti Irani: लोकसभा चुनाव 2024 में अबतक दो चरण के मतदान हो चुके हैं. अबभी 5 चरण के मतदान बाकी हैं. लेकिन कांग्रेस ने अबतक अमेठी और रायबरेली सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम पर सस्पेंश कायम रखा है.

Smriti Irani: अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर अबतक कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. खबर है कि वायनाड से कांग्रेस सांसद वायनाड के अलावा अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसी खबर आ रही है कि राहुल गांधी जल्द अमेठी दौरा कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले कांग्रेस सांसद अयोध्या जा सकते हैं. इधर राहुल गांधी के अयोध्या दौरा पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने जोरदार तंज कसा है.

भगवान को धोखा देने अयोध्या जाएंगे राहुल गांधी : ईरानी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हमें बताया गया है कि वायनाड में मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अमेठी पहुंचेंगे, लेकिन पहले वह राम मंदिर जाएंगे. ईरानी ने हमला जारी रखते हुए कहा, राहुल गांधी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, अब वे मंदिर जाएंगे. वे सोचते हैं कि इससे उन्हें वोट मिल सकता है, जिसका मतलब है कि अब वे भगवान को भी धोखा देने जायेंगे. अभी तक हमलोग अमेठी में मुद्दे ढूंढ रहे थे, अब कांग्रेस के उम्मीदवार ढूंढ रहे हैं.

अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को बैठक होगी जिसमें रायबरेली, अमेठी तथा कुछ अन्य लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. कांग्रेस ने फिलहाल अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन अब तक पार्टी देशभर में 317 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं हैं. उन्होंने दो दशक तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा इन सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि पार्टी की ओर से अब तक पुष्टि नहीं की गई है.

2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से हार गए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले राहुल गांधी

पिछले दिनों गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा और पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उसे मानेंगे.

Also Read: अधिकार, आवाज और आरक्षण छीनना चाहती है मोदी सरकार, बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें