Irani vs Rahul: लटके झटके वाले बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार- राहुल से पूछा- अमेठी से लड़ना पक्का समझूं?

ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए अपने ट्वीट में यह भी कहा, आपको और मम्मी जी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक रखने की जरूरत है.

By ArbindKumar Mishra | December 20, 2022 8:57 AM
an image

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय के ‘लटके-झटके’ वाले बयान पर पलटवार किया और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

ईरानी ने राहुल से पूछा- अमेठी से लड़ना पक्का समझूं?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से यह सवाल भी किया कि क्या वह राय द्वारा राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के बाबत की गई घोषणा को पक्का समझें. ईरानी ने एक ट्वीट में कहा, सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?

आपको और मम्मी जी को महिला विरोधी गुंडों के लिए नया लेखक रखने की जरूरत: ईरानी

ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए अपने ट्वीट में यह भी कहा, आपको और मम्मी जी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक रखने की जरूरत है.

Also Read: तवांग झड़प: राहुल गांधी के बयान को CM योगी ने बताया शर्मनाक-राष्ट्रविरोधी, कहा- देश और सेना से मांगे माफी

कांग्रेसी नेता ने स्मृति ईरानी को लेकर क्या दिया था बयान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं. राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा था, अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है. राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं. राजीव गांधी जी और संजय गांधी जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है. राय ने कहा, अब आप जितनी फैक्टरियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं. जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्टरियां बंद पड़ी हैं. स्मृति ईरानी यहां आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं. उन्होंने कहा, अमेठी सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी. वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि राहुल गांधी वहां अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें.

Exit mobile version