Snakes in Plane: 10 एनाकोंडा लेकर विमान से आया शख्स, सीमा शुल्क विभाग ने दबोचा, देखें तस्वीर

Snakes on Plane: 10 एनाकोंडा लेकर विमान से शख्स बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचा था जहां सीमा शुल्क विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया. देखें कुछ खास तस्वीर

By Amitabh Kumar | April 23, 2024 1:05 PM

Snakes in Plane: बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया यूजर कर रहे हैं. दरअसल, यहां के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को 10 पीले एनाकोंडा की तस्करी की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है. इसको चेक-इन बैगेज में छुपाया गया था. बेंगलुरु सीमा शुल्क विभाग की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है.

बेंगलुरु सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स लिखा कि विभाग के अधिकारियों ने बैंकॉक से आए यात्री को रोका और उसे गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है. वन्यजीव तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Snakes in plane: 10 एनाकोंडा लेकर विमान से आया शख्स, सीमा शुल्क विभाग ने दबोचा, देखें तस्वीर 2

कहां पाया जाता है पीला एनाकोंडा

आपको बता दें कि पीला एनाकोंडा एक नदी प्रजाति है जो पानी के करीब ही पाई जाती है. पीले एनाकोंडा आमतौर पर पराग्वे, बोलीविया, ब्राज़ील के साथ-साथ उत्तरपूर्वी अर्जेंटीना और उत्तरी उरुग्वे में पाए जाते हैं. भारतीय कानून की बात करें तो हमारे देश में वन्यजीव व्यापार और तस्करी अवैध है.

234 जंगली जानवरों को सीमा शुल्क अधिकारियों ने बचाया था

पिछले साल की बात करें तो, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 234 जंगली जानवरों को बचाने का काम किया था. इनमें एक कंगारू का बच्चा भी शामिल था. इसे कथित तौर पर बैंकॉक से एक यात्री द्वारा तस्करी करके लाया गया था. प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कंगारू की दम घुटने से मौत हो गई थी.

Read Also : रामगढ़-रांची रोड में बस से 2.45 लाख की सिगरेट जब्त, सीमा शुल्क के अधिकारियों ने की 4400 पैकेट सिगरेट बरामद

सीमा शुल्क विभाग को मिली सूचना

बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क विभाग को एक सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद विभाग हरकत में आया. शख्स के सामान की तलाशी लेने पर ट्रॉली बैग में छिपाकर रखे गए अजगर, गिरगिट, कछुए और मगरमच्छ पाए गए. उसके सामान में पाए गए कुछ जानवर वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version