Loading election data...

Weather News: कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, खराब मौसम के कारण किश्तवाड़ और रामबन में स्कूल बंद

Weather News: जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के कारण कारण सोमवार को रामबन और किश्तवाड़ जिलों में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया. अधिकारियों का कहना है कि घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश होने से जिलों में ठंड बढ़ गयी है.

By Agency | November 7, 2022 10:27 PM

Weather News: जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है. भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंड भी काफी बढ़ गया है. गौरतलब है कि बीते शनिवार और रविवार को राजौरी समेत कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी हुआ. बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद भी कर दिया गया था. सोमवार को भी बर्फबारी हुई. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव हो गया है. इलको में ठंड काफी बढ़ गई है.

सोमवार को कई स्कूल बंद: जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के कारण कारण सोमवार को रामबन और किश्तवाड़ जिलों में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया. अधिकारियों का कहना है कि घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश होने से जिलों में ठंड बढ़ गयी है. भारी बारिश और बर्फबारी के कारण रामबन जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय बंद कर दिया गया.

किश्तबाड़ जिले में भी प्रशासन ने सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय को खराब मौसम के कारण बंद कर दिया है. हालांकि, इन दोनों जिलों के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाएं सामान्य रूप से चली.

बर्फबारी के साथ बारिश भी जारी: गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों भारी बारिश के कारण प्रदेश का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले 10 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में बारिश की घटनाएं होती रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version