Snowfall: पहाड़ों में फिर शुरू हुई बर्फबारी, खिले सैलानियों के चेहरे, मैदानों में बढ़ेगी ठंड

Snowfall: जम्मू कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है. ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है. ताजा बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गये हैं. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार-राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

By Pritish Sahay | January 5, 2025 9:30 PM
an image

Snowfall: जम्मू कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है. ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है. ताजा बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गये हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से आए सैलानी जमकर बर्फबारी का आनंद ले रहे है.

Snowfall: पहाड़ों में फिर शुरू हुई बर्फबारी, खिले सैलानियों के चेहरे, मैदानों में बढ़ेगी ठंड 6

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रविवार को ताजा हिमपात हुआ और श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Snowfall: पहाड़ों में फिर शुरू हुई बर्फबारी

रविवार की सुबह उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा मध्य कश्मीर में बडगाम और गांदरबल जिलों के कुछ हिस्सों में हिमपात हुआ.

ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर भीषण शीतलहर की चपेट में रही और रविवार को अधिकतम तापमान केवल 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 48 घंटों से तापमान दो डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं रविवार को घाटी में रात का तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Snowfall: जम्मू कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी शुरू

मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Snowfall: रविवार को घाटी में रात का तापमान शून्य से 8. 1 डिग्री सेल्सियस नीचे

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार-राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.

Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी
Exit mobile version