…तो क्या 1 जून से लोगों को लॉकडाउन से धीरे-धीरे मिलने लगेगी छूट? मध्य प्रदेश में पाबंदियों से राहत की प्रक्रिया शुरू

आगामी जून महीने के पहले हफ्ते से जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, वहां पर चरणबद्ध तरीके से लोगों को पाबंदियों में छूट दी जाएगी. देश में कोरोना से अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में गिरावट आने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से लोगों को चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों से राहत देने पर विचार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 4:49 PM

नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में लागू किए गए छोटे लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. कई राज्यों में संक्रमण की दर में गिरावट आने लगी है. इस बीच खबर यह भी है कि दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पुडुचेरी में मई के अंत तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है. हालांकि, बिहार में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की आलोचना भी की जा रही है. हालांकि, खबर यह भी है कि मध्य प्रदेश ने पांच जिलों में लोगों को लॉकडाउन से राहत भी दे दिया है.

हालांकि, मीडिया में इस बात को लेकर भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि आगामी जून महीने के पहले हफ्ते से जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, वहां पर चरणबद्ध तरीके से लोगों को पाबंदियों में छूट दी जाएगी. देश में कोरोना से अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में गिरावट आने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से लोगों को चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों से राहत देने पर विचार किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के पांच जिलों में लॉकडाउन से राहत

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की संख्या में गिरावट के मद्देनजर राज्य के पांच जिले झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में लोगों को लॉकडाउन की पाबंदियों से राहत दे दी है. इन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे बताई जा रही है. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने बताया कि झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड जिले में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से कम होने के बाद कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में कुछ छूट प्रदान की गई है. यह छूट 24 से 31 मई तक लागू है.

महाराष्ट्र में चार चरणों में मिलेगी छूट

हालांकि, महाराष्ट्र में इस बात पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है कि एक ही बार में लोगों को पाबंदियों से राहत न दी जाए. कोरोबार और लोगों की दिनचर्या को दोबारा पटरी पर लाने के लिए लोगों को चार चरणों में राहत मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार, ठाकरे सरकार 1 जून से लॉकडाउन के कुछ प्रतिबंधों को हटाने की शुरुआत कर सकती है. पहले और दूसरे चरण में दुकानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है. तीसरे चरण में होटल, रेस्टोरेंट, बार और शराब बिक्री शुरू जा सकती है. वहीं, चौथे चरण में स्थानीय सेवाओं और धार्मिक पूजास्थलों को खोलने की भी मंजूरी मिल सकती है.

दिल्ली-बिहार समेत पांच राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा

इसके साथ ही, खबर यह भी है कि दिल्ली, हरियाणा, पुडुचेरी और बिहार की राज्य सरकारों ने लॉकडाउन मई के अंत तक देने का फैसला किया है. राजस्थान में इसे 15 का विस्तार देते हुए 8 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं, राजस्थान में मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों की सिफारिश पर राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि में 15 दिन का विस्तार करते हुए इसे आठ जून तक कर दिया है. हरियाणा सरकार ने राज्य में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन का 31 मई तक विस्तार कर दिया है. बिहार सरकार ने सोमवार को लागू लॉकडाउन की अवधि सोमवार को एक जून तक बढ़ा दिया है.

इन राज्यों में भी 31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

उधर, ओड़िशा में एक जून तक लॉकडाउन पहले से ही लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शनिवार को 31 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू में विस्तार किया. दक्षिण भारत के राज्यों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाया है, जबकि आंध्रप्रदेश में कर्फ्यू जारी रहेगा. पुडुचेरी की सरकार ने भी रविवार को 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की, क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम, नगालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में पाबंदियां इस महीने के अंत तक बढ़ाई गई हैं.

Also Read: चंबल के बीहड़ों में 74 साल बाद फिर सुनाई देगी चीतों की दहाड़, कूनो नेशनल पार्क में बनेगा जंगल महल

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version