COVID-19 Impact : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का होगा इस्तेमाल, जानिए क्या है इस साल का थीम…?
COVID-19 महामारी का Impact इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी दिखाई देगा. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि Coronavirus महामारी के मद्देनजर इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मनाया जाएगा. जनसमूह की मौजूदगी वाला कोई कार्यक्रम नहीं होगा. इस साल के योग दिवस का थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग' है. लोग 21 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से सुबह सात बजे से योग दिवस में शामिल हो सकेंगे.
नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी का असर इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी दिखाई देगा. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मनाया जाएगा. जनसमूह की मौजूदगी वाला कोई कार्यक्रम नहीं होगा. इस साल के योग दिवस का थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है. लोग 21 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से सुबह सात बजे से योग दिवस में शामिल हो सकेंगे.
Also Read: बेहतरीन कवरेज के लिए प्रभात खबर को मिला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान
अधिकारियों ने बताया कि विदेशों में भारतीय दूतावास और उच्चायोग भी डिजिटल मीडिया और योग का सहयोग करने वाली संस्थाओं के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहे हैं. आयुष मंत्रालय ने पहले लेह में योग दिवस पर बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम उसे रद्द करना पड़ा.
प्रधानमंत्री की ओर से 31 मई को शुरू की गई ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के अलावा आयुष मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने लोगों को योग के बारे में अवगत कराने और योग दिवस में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है. यह प्रतियोगिता दो स्तरों पर होगी.
पहली अंतरराष्ट्रीय वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के तहत देश के भीतर से विजेताओं का चयन होगा. दूसरी तरफ, अलग-अलग देशों से वैश्विक विजेताओं का चयन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति तीन मिनट की योग क्रिया का वीडियो अपलोड कर सकता है. इसके साथ ही, इस संदेश के साथ एक वीडियो बनाना होगा कि योग का उसकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा है.
आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा का कहना है कि प्रतियोगी किसी भी भाषा में योग क्रिया का वीडियो बना सकता है. इस प्रतियोगिता को कुल छह श्रेणियों में बांटा गया है. भारत में हर श्रेणी के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को क्रमश: एक लाख रुपये, 50 हजार रुपये और 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. वैश्विक स्तर के विजेताओं को 2500 डॉलर, 1500 डॉलर और 1000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.
आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे का कहना है कि इस वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता से योग के कई पहलू सामने आ सकेंगे. योग सिर्फ एक शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि इसका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंध है. इस प्रतियोगिता के तहत लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
Posted By : Vishwat Sen