Loading election data...

साल 2020 में इन नेताओं की टि्वटर पर रही सबसे ज्यादा चर्चा, पढ़ें पीएम मोदी ने कितने नंबर पर बनायी जगह

आज नेताओं की लोकप्रियता का पैमाना सोशल मीडिया भी है. ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया सोशल मीडिया के महत्व को समझती है. सोशल मीडिया ने आम लोगों के हाथ में एक ऐसा हथियार दिया है जिसकी मदद से वह अपनी बात नेताओं तक पहुंचा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 9:53 PM

आज नेताओं की लोकप्रियता का पैमाना सोशल मीडिया भी है. ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया सोशल मीडिया के महत्व को समझती है. सोशल मीडिया ने आम लोगों के हाथ में एक ऐसा हथियार दिया है जिसकी मदद से वह अपनी बात नेताओं तक पहुंचा सकते हैं.

सोशल मीडिया में कौन आगे रहा कौन पीछे, किन नेताओं की इस साल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. किनके विषय में सबसे ज्यादा लिखा गया इस पर टि्वटर ने साल के अंत में एक रिपोर्ट जारी की है.

Also Read: Kisan andolan news- अडाणी और रिलायंस का विरोध करेंगे किसान संगठन

टि्वटर की तरफ से जारी किये गये इस आंकड़ में जिस नेता की सबसे ज्यादा चर्चा हुई उसमें सबसे आगे हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं दूसरे नंबर पर अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडन हैं. इस सूची में जगह बनायी है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. ट्विटर पर इनकी सबसे ज्यादा चर्चा रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सूची में सांतवें नंबर पर हैं .

इसके अलावा भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अकेली ऐसी महिला हैं, जिनका नाम इस सूची में शामिल है. कुल मिलाकर यह समझा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर अमेरिकी चुनाव की खूब चर्चा रही यही कारण है कि इस सूची में इन नेताओं का नाम शामिल है.

Also Read: वैक्सीन को लेकर फैली थी अफवाह, सरकार ने किया खंडन भारत बायोटेक ने बताया कब होगा वैक्सीनेशन

इस आंकड़े के साथ टि्वटर ने जानकारी दी है कि विश्व के प्रमुख नेता और राजनीतिक दलों से दुनिया भर के लोगों ने अपनी बात रखी है. इस साल चुनावों के बारे में 70 करोड़ ट्वीट हुए. अधिकांश ट्वीट डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा और कमला हैरिस के नाम पर किये गये थे. सोशल मीडिया में अपनी बात रखने का यह मजबूत माध्यम है.

Next Article

Exit mobile version