12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समाजसेवी संस्था ‘प्रथम’ को मिला इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

इंदिरा गांधी स्मारक न्यास ने कहा कि भारत और दुनिया भर में कमजोर तबकों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करने के प्रति समर्पित होने के लिए इस संस्था को यह पुरस्कार दिया जा रहा है. इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.

नई दिल्ली : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को समाजसेवी संस्था प्रथम को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया गया. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही समाजसेवी संस्था ‘प्रथम’ को शनिवार को साल 2021 के लिए ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ प्रदान किया गया. पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में ‘प्रथम’ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रुकमिणी बनर्जी को यह पुरस्कार प्रदान किया.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पुरस्कार के लिए ‘प्रथम’ को बधाई दी और देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया. हामिद अंसारी ने ‘प्रथम’ को बधाई देते हुए उस कार्यों का उल्लेख किया. ‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ के मुताबिक, पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने ‘प्रथम’ को इस पुरस्कार के लिए चुना.

इंदिरा गांधी स्मारक न्यास ने कहा कि भारत और दुनिया भर में कमजोर तबकों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करने के प्रति समर्पित होने के लिए इस संस्था को यह पुरस्कार दिया जा रहा है. ‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ द्वारा ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को प्रदान किया जाता है, जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.

Also Read: Indira Gandhi Quotes in Hindi:  इंदिरा गांधी की जयंती पर यहां से देखें उनके सुविचार

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. खरगे ने ट्वीट किया कि आजीवन संघर्ष, साहस और कुशल नेतृत्व की मिसाल भारत की ‘लौह महिला’ श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर शत शत नमन. भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें