सोशलिज्म और ममता बनर्जी की शादी की तस्वीर हो रही वायरल, कम्युनिज्म और लेनिनिज्म के सामने लिए सात फेरे
तमिलनाडु : सोशलिज्म और ममता बनर्जी (Socialism and Mamatha Banerjee) की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है. रविवार को तमिलनाडु (Tamilnadu) के सलेम (Salem) जिले में सोशलिज्म और ममता बनर्जी शादी के बंधन में बंध गये. लोगों का कहना है कि जोड़ियां स्वर्ग में ही बनती हैं. यह बेहतरीन जोड़ी है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर पोस्ट कर लोग मजाक भी बना रहे हैं. इस शादी में कम्युनिज्म (Communism) और लेनिनिज्म (Leninism) भी शामिल हुए इसके साथ-साथ लेनिनिज्म के बेटे मार्किज्म (Marxism) भी शादी में मौजूद थे.
तमिलनाडु : सोशलिज्म और ममता बनर्जी (Socialism and Mamatha Banerjee) की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है. रविवार को तमिलनाडु (Tamilnadu) के सलेम (Salem) जिले में सोशलिज्म और ममता बनर्जी शादी के बंधन में बंध गये. लोगों का कहना है कि जोड़ियां स्वर्ग में ही बनती हैं. यह बेहतरीन जोड़ी है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर पोस्ट कर लोग मजाक भी बना रहे हैं. इस शादी में कम्युनिज्म (Communism) और लेनिनिज्म (Leninism) भी शामिल हुए इसके साथ-साथ लेनिनिज्म के बेटे मार्किज्म (Marxism) भी शादी में मौजूद थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोशलिज्म, कम्युनिज्म और लेनिनिज्म तीनों जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सचिव ए. मोहन की संतान हैं. बच्चों का जन्म सोवियत संघ के पतन के दौरान हुआ था, लेकिन उनके पिता द्वारा उनका नाम इस आधार पर रखा गया था कि उनका मानना है कि जब तक मानव जाति जीवित है, तब तक कम्युनिज्म का कोई अंत नहीं है.
मोहन ने बताया कि सोशलिज्म सबसे छोटे बेटे का नाम है. उसकी शादी ही ममता बनर्जी से हुई है. कम्युनिज्म सबसे बड़े बेटे का नाम है. उसका भी एक बेटा है जिसका नाम मार्किज्म रखा गया है. बीच वाले बेटे का नाम लिनिनिज्म है. बता दें कि समाजवाद और ममता बनर्जी नाम की एक महिला के हथौड़े और हंसिया के प्रतीक के साथ छपा शादी का निमंत्रण कार्ड पिछले हफ्ते तेजी से वायरल हुआ था.
दुल्हन का नाम पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है. मोहन ने कहा कि उनके बेटों के नामों में कुछ भी असामान्य नहीं था. उनके कुछ कॉमरेड साथियों ने अपने बच्चों को मॉस्को, रूस, वियतनाम और चेकोस्लोवाकिया जैसे नाम दिये हैं. यह कोई नयी बात नहीं है.
Tamil Nadu | The wedding of a couple named Socialism & Mamata Banerjee took place in Salem district yesterday
Socialism is son of Communist Party of India’s Salem district secy A Mohan. Mamata Banerjee hails from a Congress family. CPI State Secy R Mutharasan attended ceremony pic.twitter.com/K60Rl3eG1t
— ANI (@ANI) June 13, 2021
लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके लड़कों, विशेष रूप से कम्युनिज्म को कभी-कभी स्कूल में छेड़ा जाता था. एक अस्पताल ने कम्युनिज्म को वहां भर्ती करने से इनकार कर दिया था जब वह तीन साल का था. शादी की इस वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि कम्युनिज्म से सोशलिज्म तक… यह एक स्वागत योग्य बदलाव है.
Posted By: Amlesh Nandan.