24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan: 10वीं पास, कम उम्र में शादी, स्याही बेचनी शुरू की, आज है 15 हजार करोड़ के मालिक, जानें कैसे?

कई परेशानियों की वजह से सत्यनारायण दसवीं के आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए थे. उनके पिता के रिटायर होने के बाद परिवार जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष करने लगा. लेकिन आज के दिन में सत्यनारायण करीब 15 हजार करोड़ के अधिक का साम्राज्य संभाल रहे है. जब वह मात्र 19 साल के थे तब उनकी शादी हो गयी.

Solar Industries India: सफलता डिग्री से नहीं, मेहनत से मिलती है.., इस बात को चरितार्थ किया है राजस्थान के भीलवाड़ा में जन्मे सत्यनारायण नुवल ने. मात्र दसवीं तक की पढ़ाई, 19 साल की उम्र में शादी और कई सारी जिम्मेदारियां. लेकिन जुनून था कुछ करने का, और इसी हौसले की बल पर ना केवल देश की बल्कि दुनियाभर में परिचित नाम बन चुका है. कई परेशानियों की वजह से सत्यनारायण दसवीं के आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए थे. उनके पिता के रिटायर होने के बाद परिवार जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष करने लगा. लेकिन आज के दिन में सत्यनारायण करीब 15 हजार करोड़ के अधिक का साम्राज्य संभाल रहे है.

मात्र 19 साल की उम्र में शादी, अब्दुल सत्तार ने दिखायी राह

बता दें कि 70 वर्षीय सत्यनारायण नुवाल ने फाउंटेन पेन की स्याही बेचनी शुरू की पर नाकाम रहे. जब वह मात्र 19 साल के थे तब उनकी शादी हो गयी. रोजगार की तलाश में उन्हें 1977 में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह जाना पड़ा, जहां उनकी मुलाकात अब्दुल सत्तार अल्लाहभाई (Abdul Sattar Allahbhai) से हुई जो कुएं खोदने, सड़कें बनाने और खदानों की खुदाई में काम आने वाले विस्फोटकों के व्यापारी थे. यह पल उनके जीवन का निर्णायक पल बना. वो बताते है कि उन दिनों विस्फोटकों की आपूर्ति बहुत कम थी. इस पर कुछ कंपनियों का ही एकाधिकार था.

बैंक से कर्ज लेकर विस्फोटक निर्माण की इकाई शुरू की

बताया जाता है कि उन्होंने 1984 में नागपुर को आधार बनाया, जिससे उनकी सरकार के स्वामित्व वाले वेस्टर्न कोलफील्ड्स से नजदीकी बढ़ी. शुरुआत में डीलर 250 रुपये में 25 किलो विस्फोटक खरीदकर बाजार में 800 रुपये में बेचा करते थे. लेकिन जल्द ही सरकार की ओर से अधिक पैसे देने शुरू कर दिए तो प्रतिस्पर्धा तेज हो गई. 1995 में, उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक से 60 लाख रुपये का कर्ज लेकर विस्फोटक निर्माण की छोटी इकाई शुरू की. कोल इंडिया लिमिटेड उनका भरोसे का ग्राहक बन गया. सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries India) ने बड़ी छलांग 1996 में लगाई जब उसे 6,000 टन विस्फोटक सालाना बनाने का लाइसेंस मिला.

Also Read: Telangana: सैंकड़ों लोगों ने घर में घुसकर बेटी को किया अगवा, छह घंटे के भीतर पुलिस ने छुड़ाया, VIDEO
7500 लोग करते हैं काम, कुल संपत्ति 14,700 करोड़ रुपये

2021 में कंपनी ने पिनाक रॉकेट के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया. कंपनी ने इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की एक इकाई के साथ मिलकर विकसित किया है. इस साल जुलाई में उसने ब्रह्मोस मिसाइलों के लॉन्च में इस्तेमाल होने वाले स्ट्रैप-ऑन बूस्टर की आपूर्ति का ठेका हासिल किया. आज सोलर इंडस्ट्रीज में 7,500 कर्मचारी हैं और नागपुर में इसके दो कारखाने हैं. फिलहाल नुवाल के पास कुल संपत्ति 14,700 करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें