लाइव अपडेट
कुछ देर में बंगाल के इन इलाकों में होगी बारिश
पश्चिम बंगाल के मौसम में बदलाव नजर आएगा. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 4-6 घंटों के दौरान अलीपुरद्वार, बांकुरा, बर्द्धमान, बीरभूम, कूच बिहार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, हुगली, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, #कोलकाता जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.
आईएमडी ने बताया
आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं, विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान जताया है.
झुलसती दिल्ली को फिलहाल राहत नहीं
गर्मी से झुलसती दिल्ली को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश
सोमवार को यानी आज झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के असार नजर आ रहे हैं. जबकि, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
बिहार में मध्यम बारिश के साथ जबरदस्त ठनका गिरने की आशंका
उत्तर और दक्षिण बिहार में मध्यम से भारी बारिश व मध्य बिहार में मध्यम बारिश के साथ जबरदस्त ठनका गिरने की आशंका है. इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा भी चलने के आसार हैं.
भारी बारिश से हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान
सोमवार को बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में भारी बारिश से हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है.
बिहार में अगले चार दिन तक बारिश
बिहार में अगले चार दिन तक बारिश और वज्रपात के आसार बन गये हैं. इस मौसमी दशा में पूरा बिहार प्रभावित होगा. आइएमडी, पटना के मुताबिक बिहार दो ट्रफलाइन गुजर रही हैं. इस वजह से दो से तीन दिनों से बारिश में आयी कमी के बाद एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन सकती है. उत्तर और दक्षिण बिहार में मध्यम से भारी बारिश व मध्य बिहार में मध्यम बारिश के साथ जबरदस्त ठनका गिरने की आशंका है. इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा भी चलने के आसार हैं.
झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
झारखंड के सभी जिलों में सात जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. सात जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने आठ जुलाई के बाद यूपी में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस बीच प्रदेश में कहीं कहीं छिटपुट बारिश होती रहेगी.
हरियाणा, पंजाब में गर्मी से राहत नहीं
हरियाणा और पंजाब में गर्मी का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुग्राम हरियाणा का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया. इधर पंजाब में, बठिंडा में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटियाला में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के सामान्य से चार डिग्री अधिक है.
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी, आठ जुलाई से मॉनसून के जोर पकड़ने का अनुमान
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रविवार का दिन काफी गर्म रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के छिटपुट इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मौसम विभाग ने सात जुलाई से पहले क्षेत्र में मानसून में किसी भी प्रगति से इनकार किया है. दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून का आना अभी बाकी है.
Weather Today, 5 July 2021: झारखंड, बिहार, UP में होगी हल्की से मध्यम बारिश के आसार, दिल्ली का चढ़ेगा पारा, बंगाल में तेज वर्षा जारी, जानें देशभर में मानसून का हाल
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश से गर्मी से राहत, कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप
राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई वहीं कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सीकर के नीम का थाना में छह सेंटीमीटर, हनुमानगढ के संगरिया में 6 सेंटीमीटर, करौली के मंडायल में 3 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के बदेसर में 2 सेंटीमीटर, जयपुर के पावटा में 1 सेंअीमीटर, भरतपुर के नागर में 1 सेंटीमीटर, दौसा के बसवा में 1 सेंटीमीटर, बांसवाडा के सज्जनगढ में 1 सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर में बामनवास में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
उत्तर प्रदश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश
उत्तर प्रदश में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े, जबकि बहराइच, सोनभद्र, ललितपुर, शाहजहांपुर, गाजीपुर और महराजगंज में बरसात हुई.
Posted By : Amitabh Kumar