21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonali Phogat: गोवा में होगा सोनाली फोगट का पोस्टमार्टम, मौत पर परिवार ने उठाए सवाल, जताई ये आशंका

Sonali Phogat: बीजेपी की नेता एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आशंका जताई जा रही है कि सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. वहीं, सोनाली फोगाट के परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है.

Sonali Phogat: हरियाणा के हिसार जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आशंका जताई जा रही है कि सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. सोनाली फोगट का पोस्टमार्टम गोवा मेडिकल कॉलेज, बम्बोलिम, पंजिम में एक मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इन सबके बीच, सोनाली फोगाट के परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है.

बहन ने मौत पर उठाए सवाल

बम्बोलिम के डिप्टी एसपी जीवबा दलवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस मामले में जांच जारी है और पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाएगा. इधर, सोनाली फोगट के परिवार ने आरोप लगाया कि उसने अपनी मौत से एक दिन पहले दावा किया था कि कुछ गड़बड़ है. मीडिया से बात करते हुए, उनकी बहन ने कहा कि फोगट ने अपनी मां से उनकी तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. बहन ने कहा कि अभिनेत्री ने उनके खिलाफ किसी तरह की साजिश का आरोप लगाया था. उनकी बहन रमन ने बताया कि फोगाट ने फोन कर बताया था कि वह खाना खाने के बाद स्वस्थ नहीं महसूस कर रही हैं और घबराहट महसूस कर रही है. उन्हें कुछ गलत होने या उनके खिलाफ साजिश होने का अहसास हो गया था. आज सुबह हमें खबर मिली कि अब वह नहीं है. रमन ने बताया कि फोगाट को पहले कोई बीमारी नहीं थी.

शरीर पर नहीं मिले चोट के कोई निशान

42 वर्षीय सोनाली फोगाट को टिकटॉक स्टार के तौर पर ख्याति प्राप्त थी. फोगाट अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर थीं. गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में फोगाट ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सोमवार रात को उत्तरी गोवा के सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है, जबकि फोगाट के परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है और हरियाणा की विपक्षी पार्टियों ने पूरे मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है. सिंह ने कहा कि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.

टिकटॉक ऐप पर अपने वीडियो से मशहूर हुई थी फोगाट

टिकटॉक ऐप पर अपने वीडियो से मशहूर हुई फोगाट रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं. उन्होंने वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर हिसार के आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं. बिश्नोई तब कांग्रेस में थे और हाल ही में भाजपा में शमिल हुए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. बिश्नोई ने कुछ दिन पहले ही फोगाट से हिसार में मुलाकात की थी.

Also Read: Baba Ramdev Remarks: एलोपैथी इलाज पर बाबा रामदेव ने उठाए थे सवाल, अब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें