Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट डेथ केस में जांच के लिए CBI को मिल रहा पूरा सहयोग, पुलिस अधिकारी ने कहा
Sonali Phogat Death: हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम के गोवा पहुंचने पर एसपी नॉर्थ शोभित सक्सेना ने कहा कि गोवा पुलिस और सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के साथ पूरा सहयोग कर रही है.
Sonali Phogat Death: सीबीआई (CBI) का एक दल पिछले महीने गोवा में हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में जांच के लिए शुक्रवार को दिल्ली से गोवा पहुंचा. सीबीआई टीम यहां स्थानीय पुलिस अधिकारियों और उन डॉक्टरों से बातचीत करेगी, जिन्होंने पूर्व टीवी एंकर को अस्पताल लाए जाने के बाद उनकी जांच की थी.
सीबीआई को मिल रहा पूरा सहयोग: पुलिस अधिकारी
वहीं, सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम के गोवा पहुंचने पर एसपी नॉर्थ शोभित सक्सेना ने कहा कि गोवा पुलिस और सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के साथ पूरा सहयोग कर रही है. शोभित सक्सेना ने कहा कि पुलिस मामले में इस हत्या मामले में निष्पक्ष जांच कर रही थी. उन्होंने कहा कि सीबीआई को बयान और सबूत वाली केस फाइलों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है.
Porvorim, Goa |Goa police & govt fully co-operating with CBI. Police was conducting objective investigation in the case,now we're handing case file containing statements & evidence to CBI, process ongoing: Shobhit Saxena,SP North Goa, on Sonali Phogat's death case transfer to CBI pic.twitter.com/X7T32VYFuo
— ANI (@ANI) September 16, 2022
अब तक पांच गिरफ्तार
इन सबके बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीआई का दल अंजुना थाने और उत्तर गोवा में मामले से जुड़े अन्य स्थानों पर जाएगा. गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं, तीन अन्य को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीबीआई को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सौंपे जाएंगे.
सीबीआई ने मामले में जांच की जिम्मेदारी संभाली
अधिकारियों के अनुसार, हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट को 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था. इससे पहले उन्होंने अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्तरां में देर तक पार्टी की थी. सीबीआई ने मामले में जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है और गोवा पुलिस की प्राथमिकी को पुन: दर्ज किया है.
Also Read: Punjab Politics: बीजेपी में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब लोक कांग्रेस का भी होगा विलय