Z-Morh Tunnel: ‘ये मोदी है, अगर वादा करता है, तो उसे निभाता है’ – पीएम मोदी के भाषणा की बड़ी बातें
Z-Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तारीफ की और पुराने दिन का याद किया. उन्होंने वादा भी किया कि वो जो भी वादा करते हैं, उसे पुरा करते हैं.
Z-Morh Tunnel: जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दो दिन पहले हमारे सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर इस जगह की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन तस्वीरों को देखने के बाद, यहां आपके बीच आने की मेरी उत्सुकता और भी बढ़ गई। जैसा कि मुख्यमंत्री ने अभी आपको बताया, मेरा आप सभी से बहुत पुराना जुड़ाव रहा है और जब भी मैं यहां आता हूं, तो मुझे वो दिन याद आने लगते हैं जब मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था। मैंने इस क्षेत्र में बहुत समय बिताया है। सोनमर्ग हो, गुलमर्ग हो या बारामूला, हम कई किलोमीटर पैदल घंटों यात्रा करते थे और तब भी बर्फबारी बहुत भारी होती थी। लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी है कि हमें ठंड का एहसास ही नहीं हुआ…”
सोनमर्ग सुरंग देश को सौंपने का अवसर मिला : मोदी
जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज देश के कोने-कोने में उत्सव का माहौल है. आज से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है. करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए जा रहे हैं. आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी के उत्साह से भरा हुआ है. ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे कई त्योहारों का है. साल का ये समय यहां घाटी में चिल्ला-ए-कलां का है. देशभर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं… कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेलवे डिवीजन की आधारशिला रखने का अवसर मिला. ये आपकी बहुत पुरानी मांग थी. आज मुझे सोनमर्ग सुरंग देश को सौंपने का अवसर मिला है.
ये नया जम्मू-कश्मीर है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – “आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में सड़क और रेल संपर्क के कई प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं. कश्मीर भी रेल से जुड़ने वाला है. अस्पताल बन रहे हैं, कॉलेज बन रहे हैं. ये नया जम्मू-कश्मीर है.”
यह भी पढ़ें: Z-Morh Tunnel : 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग भारत के लिए क्यों है खास, जानें 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने सुरंग निर्माण में जान गंवाले वाले 7 मजदूरों को किया याद
जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सबसे पहले मैं उन सभी भाइयों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में, अपनी जान जोखिम में डालकर, देश और जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए काम किया. साथ ही हमारे 7 श्रमिक साथियों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन तमाम चुनौतियों को पार करते हुए इस काम को पूरा किया. मैं आज उन 7 साथियों को याद करना चाहता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.”
हर नागरिक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा : पीएम मोदी
जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ चला है. देश का हर नागरिक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा हुआ है. यह तभी संभव है जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार प्रगति और विकास में पीछे न छूटे. इसके लिए हमारी सरकार पूरी लगन और ‘सबका साथ सबका विकास’ की भावना के साथ दिन-रात काम कर रही है. जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं. आने वाले समय में गरीबों को 3 करोड़ और नए घर मिलने वाले हैं. आज भारत में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है. इसका बहुत बड़ा लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी हुआ है. युवाओं की शिक्षा के लिए देशभर में लगातार नए IIT, नए IIM, नए AIIMS, नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में भी पिछले 10 सालों में कई शिक्षण संस्थान बनाए गए हैं.”
जम्मू-कश्मीर अब सुरंगों और ऊंची इमारतों का हब बन रहा : पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक आप देख रहे हैं कि कितनी सड़कें, सुरंगें और पुल बन रहे हैं. हमारा जम्मू-कश्मीर अब सुरंगों और ऊंची इमारतों का हब बन रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग यहां बन रही है, और दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल यहां बन रहा है, दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे यहां बन रही है. हमारे चिनाब पुल की इंजीनियरिंग देखकर पूरी दुनिया हैरान है. पिछले हफ्ते ही इस पुल पर पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हुआ है. 42,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से पर्यटक जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों तक पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं. साल 2024 में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए हैं.”
यह भी पढ़ें: ‘भारत के नौजवानों पर मेरा अटूट विश्वास’, विवेकानंद जयंती पर बोले पीएम मोदी- भारत को युवा बनाएंगे विकसित राष्ट्र
जो भी शुरू करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे : पीएम मोदी
जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप निश्चिंत रहिए, ये मोदी है. अगर वो कोई वादा करते हैं, तो उसे निभाते हैं. हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम होने वाला है. सोनमर्ग सुरंग सोनमर्ग के साथ-साथ कारगिल और लेह के लोगों का जीवन बहुत आसान बनाएगी. सोनमर्ग सुरंग का निर्माण 2015 में हमारी सरकार के सत्ता में आने पर शुरू हुआ था और मुझे खुशी है कि इस सुरंग का काम हमारी सरकार ने ही पूरा किया है. मेरा हमेशा मंत्र रहा है कि जो भी हम शुरू करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे. ये सुरंग सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को नए पंख देगी.