-
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक की
-
विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इस हार से सबक लेने चाहिए…
-
तमिलनाडु में कांग्रेस के लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली
Congress Parliamentary Party : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की. सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों (vidhansabha chunav 2021) में पार्टी के प्रदर्शन को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए कहा कि इस हार से सबक लेने चाहिए…
कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई पार्टी सांसदों की डिजिटल बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी जिसमें असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनाव नतीजों की समीक्षा करने का काम हम करेंगे.
सोनिया ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में जीत के लिए ममता बनर्जी, एमके स्टालिन और वाम दलों को बधाई भी दी. उन्होंने कांग्रेस की चुनावी हार का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है और मैं यह कह सकती हूं कि यह अप्रत्याशित है… आगे सोनिया ने कहा कि चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए जल्द सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी, लेकिन यह कहना होगा कि एक पार्टी के तौर पर सामूहिक रूप से हमें पूरी विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ इस झटके से उचित सीख लेनी होगी.
Sonia Gandhi tells Congress MPs that CWC will meet soon to review assembly poll results
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2021
यहां चर्चा कर दें कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार का मुंह देखना पडा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका जिसके कारण विपक्षी दल के निशाने पर कांग्रेस आ गई है. पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी. तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली.
कोरोना संक्रमण पर चर्चा : बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों की बैठक में कहा कि कोरोना से लड़ाई में राजनीतिक मतभेद नहीं, हमें एक राष्ट्र के तौर पर एक साथ इससे लड़ना होगा. मोदी सरकार को कोविड-19 स्थिति पर तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar