National Herald Case: सोनिया गांधी होंगी ED के सामने पेश, राहुल-प्रियंका भी होंगे साथ
सोनिया गांधी की पेशी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार रात राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की और रणनीति पर चर्चा की. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए.
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) अखबार नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगा. सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर जायेंगे.
कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन की तैयारी
सोनिया गांधी की पेशी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार रात राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की और रणनीति पर चर्चा की. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए.
Also Read: मारगेट अल्वा के पुराने इंटरव्यू पर भाजपा ने सोनिया गांधी पर किया हमला, संजय गांधी पर लगाया था आरोप
जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, मोदी-शाह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह) की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी अपनी नेता सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए देश भर में प्रदर्शन करेगी.
ईडी कार्यालय और कांग्रेस मुख्यालय के सामने सुरक्षा बढ़ायी गयी
सोनिया गांधी से पूछताछ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय और ईडी कार्यालय के निकट सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है. 24 अकबर रोड पर अवरोधक लगाया गया है. ईडी ने सोनिया गांधी (75) को 23 जून के लिए दूसरा समन जारी किया था, लेकिन वह उस तारीख पर पेश नहीं हो सकीं, क्योंकि कोरोना और फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी. कांग्रेस अध्यक्ष को पहले भी आठ जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें 23 जून के लिए समन जारी किया गया था.
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से 50 घंटे तक ईडी ने किया पूछताछ
ईडी ने सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है. सोनिया, राहुल से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई. इससे पहले, एक निचली अदालत ने 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.